Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • विक्रम वेधा का कैसा रहा पहले दिन का सफर, क्या है कलेक्शन?

विक्रम वेधा का कैसा रहा पहले दिन का सफर, क्या है कलेक्शन?

नई दिल्ली : ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विक्रम-वेधा को अच्छे रिव्यू भी मिले बावजूद इसके फिल्म ने काफी कम कलेक्शन किया। फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कैसा रहा फिल्म […]

vikram vedha
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2022 20:22:38 IST

नई दिल्ली : ऋतिक और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई। विक्रम-वेधा को अच्छे रिव्यू भी मिले बावजूद इसके फिल्म ने काफी कम कलेक्शन किया। फिल्म के पहले दिन की कमाई के आंकड़े आ गए हैं। आइए इस खबर में आपको बताते हैं कैसा रहा फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन।

फिल्म की कमाई

विक्रम-वेधा की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी नजर आ रही है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 10.58 की कमाई की। वहीं विक्रम वेधा का ओवरसीज कलेक्शन 8.9 करोड़ रहा। बता दें कि फिल्म को दुनियाभर के 100 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया। इसके बावजूद फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी नहीं हुई। गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में फिल्म का कलेक्शन कम रहा। हालांकि, ट्रेड एनालिस्ट की मानें तो वीकेंड पर फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है।

विक्रम वेधा लुक

आपको बता दें, विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन कभी ना दिखने वाले अवतार में नजर आ रहे हैं। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को कई फाइट सीन्स देखने को मिले। विक्रम वेधा साल 2017 में रिलीज हुई इसी नाम की साउथ सुपरहिट फिल्म का हिंदी रिमेक है। ओरिजिनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में थे। जबकि रीमेक में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आए।

ट्रेलर को देख ऐसा लगा था कि फिल्म में सैफ अली खान के ज्यादा डायलॉग्स नहीं हैं, लेकिन फिल्म में अपनी दमदार बॉडी, गंभीर एक्सप्रेशन और धमाकेदार एक्शन से ही उन्होंने हर किसी का दिल जीत लिया है। फिल्म में राधिका आप्टे और सैफ अली खान की लव स्टोरी भी दिखाई गई है। पूरे ट्रेलर में ये बताया गया है कि हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, सच और झूठ में ज्यादा फर्क नहीं होता। इस फिल्म में सच और झूठ को लेकर एक बहस छिड़ी हुई है।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

International Music Day:आज मना रहा है इंटरनेशनल म्यूजिक डे, जानिए इसके पीछे की पूरी कहानी