Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Wedding Anniversary: काजल अग्रवाल ने एनिवर्सरी पर लिखा पति गौतम किचलू के लिए प्यार भरा मैसेज, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

Wedding Anniversary: काजल अग्रवाल ने एनिवर्सरी पर लिखा पति गौतम किचलू के लिए प्यार भरा मैसेज, शेयर किया रोमांटिक वीडियो

नई दिल्ली: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को अपने पार्टनर गौतम किचलू के साथ शादी की तीसरी सालगिरह(Wedding Anniversary) मनाई। अभिनेत्री ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर पति को एनिवर्सरी की बधाई दी। लिखा एक प्यारा-सा नोट काजल और गौतम की शादी को 3 […]

Wedding Anniversary: काजल अग्रवाल ने एनिवर्सरी पर लिखा पति गौतम किचलू के लिए प्यार भरा मैसेज, शेयर किया रोमांटिक वीडियो
inkhbar News
  • Last Updated: October 30, 2023 20:32:38 IST

नई दिल्ली: साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने 30 अक्टूबर को अपने पार्टनर गौतम किचलू के साथ शादी की तीसरी सालगिरह(Wedding Anniversary) मनाई। अभिनेत्री ने इस अवसर पर सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा वीडियो शेयर कर पति को एनिवर्सरी की बधाई दी।

लिखा एक प्यारा-सा नोट

काजल और गौतम की शादी को 3 साल पूरे हो गए हैं। वेडिंग एनिवर्सरी (Wedding Anniversary) पर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट से पति गौतम के साथ एक रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में काजल और गौतम की लाइफ के कई खास मोमेंट्स तल्वीरों में कैद हैं। वीडियो के कैपशन में एक्ट्रेस ने एक प्यार भरा नोट भी लिखा। उन्होंने लिखा- “साथ के 3 साल मुबारक, बेस्ट फ्रेंड।”

ऐसे मिला कपल

काजल और गौतम पहली बार एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे। एक दूसरे को डेट करने से पहले ये दोनों सात साल तक बहुत अच्छे दोस्त रहे। इसके बाद इन्होंने एक-दूसरे को डेट करना शुरु किया। करीब 3 साल तक डेट करने के बाद साल 2020 में दोनों ने शादी कर ली। इनकी शादी का फंक्शन उस साल के सबसे महंगे वेडिंग फंक्शन में से एक था।

बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में काजल और गौतम का एक बेटा भी हुआ है। कपल ने अपने बेटे का नाम नील रखा है।

यह भी पढ़ें: South Actor: टॉलिवुड के मशहूर एक्टर कार्थी ने किया 1 करोड़ रुपए का दान, जीता फैंस का दिल

फिल्म भगवंत केसरी में नजर आईं एक्ट्रेस

हाल ही में काजल की फिल्म भगवंत केसरी रीलिज हुई है। ये फिल्म 19 अक्टूबर को रीलिज हुआ है। फिल्म तेलुगु भाषा में है, जिसे अनिल रविपुडी ने डायरेक्ट किया है।