Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • फिल्म ख़त्म होने के बाद लाखों-करोड़ों के कपड़ों का क्या करते हैं सितारे?

फिल्म ख़त्म होने के बाद लाखों-करोड़ों के कपड़ों का क्या करते हैं सितारे?

नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्मों का स्तर समय के साथ बढ़ा है. इस इंडस्ट्री ने समय के साथ दिन दोगुनी और रात चौगुनी रफ़्तार से तरक्की की है. न केवल फिल्में बल्कि इनमें दिखाई देने वाले सितारों का स्टाइल भी दर्शकों के बीच चर्चा में बना रहता है. फ़िल्मी दुनिया के दीवाने फिल्मों की हर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 30, 2023 20:17:38 IST

नई दिल्ली: बॉलीवुड में फिल्मों का स्तर समय के साथ बढ़ा है. इस इंडस्ट्री ने समय के साथ दिन दोगुनी और रात चौगुनी रफ़्तार से तरक्की की है. न केवल फिल्में बल्कि इनमें दिखाई देने वाले सितारों का स्टाइल भी दर्शकों के बीच चर्चा में बना रहता है. फ़िल्मी दुनिया के दीवाने फिल्मों की हर एक चीज़ से लगाव रखते हैं. अब चाहें बात लोकेशन की हो, गानों की या फिर कॉस्ट्यूम्स की. फिल्मों की दुनिया में छोटी से छोटी चीज़ दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह रखती है. यही कारण है कि फिल्मों के निर्माण के समय एक से बढ़कर एक स्टाइलिस्ट अभिनेता और अभिनेत्रियों के पहनावे का ध्यान रखते हैं.

करोड़ों के होते हैं कपड़े

फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले पोशाकों की कीमत भी काफी होती है. बात चाहें देवदास में ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा पहनी गई साड़ी की करें या बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह द्वारा पहनी गई पोशाक की. फिल्मों के लिए तैयार किए गए ये डिज़ाइनर आउटफिट्स लाखों-करोड़ों में होते हैं. लेकिन एक सवाल ये भी उठता है कि आखिर फिल्म ख़त्म हो जाने के बाद इन कपड़ों का क्या होता है.

दोबारा इस्तेमाल किए जाते हैं

इन कपड़ों को एक बार फिर डिज़ाइन कर कुछ नया बनाया जाता है. जैसे बंटी और बबली के फेमस गाने कजरा रे में ऐश्वर्या राय ने जो लहंगा पहना था उसका इस्तेमाल बैंड बाजा बारात में अनुष्का की पटियाला सलवार बनाने में किया गया था. इसी तरह कई उदाहरण है जो बताते हैं कि कलाकारों के इन महंगे आउटफिट्स को दोबारा इस्तेमाल किया जाता है.

 

स्टार्स ले जाते हैं

अगर कोई किरदार किसी कलाकार के दिल के करीब होता है और वह ऑउटफिट उसे रिप्रेजेंट करता है तो स्टार्स उसे अपने साथ ले जाते हैं. जैसे फिल्म ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण के किरदार नैना का चश्मा. दीपिका को ये किरदार इतना पसंद आया कि उन्होंने याद के तौर पर ये चश्मा अपने पास ही रख लिया.

 

नीलामी

आपने भी काफी बार सुना होगा कि स्टार्स की ड्रेस के दाम लगाए जाते हैं. दरअसल स्टार्स के जिन कपड़ों को नीलाम किया जाता है उससे आने वाले पैसों को चैरिटी में दान दे दिया जाता है. उदाहरण के लिए जीने के है चार दिन गाने में सलमान खान ने जिस तौलिए का इस्तेमाल किया था उसे 1.42 लाख रुपयों में नीलाम किया गया था और बाद में इन पैसों को चैरिटी में दान दे दिया गया.

USA: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भारतीय मूल के छात्र की गोली मारकर हत्या