Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: घर में रहती है पैसों की किल्लत तो करें दूध का दान और देखें चमत्कार

फैमिली गुरु: घर में रहती है पैसों की किल्लत तो करें दूध का दान और देखें चमत्कार

दान क्या है? मनुष्य और अन्य प्राणियों को खुशी देना. जब आप दूसरों को खुशी देते हैं, तो बदले में आपको खुशी मिलती है. खुदकी चीज़ देने के बावजूद आपको खुशी होती है, क्योंकि आपने कुछ अच्छा किया है.

India News Show, Family Guru, Jai Mdaan, Charity banefits, Charity
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2017 12:13:19 IST
नई दिल्ली: दान क्या है? मनुष्य और अन्य प्राणियों को खुशी देना. जब आप दूसरों को खुशी देते हैं, तो बदले में आपको खुशी मिलती है. खुदकी चीज़ देने के बावजूद आपको खुशी होती है, क्योंकि आपने कुछ अच्छा किया है.
 
 
किसी को शाश्वत सुख का अनुभव कब होता है? जब आप दुनिया में अपनी सबसे अधिक प्यारी चीज़ दूसरों के लिए छोड़ देंगे, तब सांसार की वह ऐसी कौन सी चीज़ है? पैसा लोगों को पैसों से अत्यधिक लगाव है.
 
 
अतः धन को जाने दीजिए, बहा दीजिए. उसके बाद ही आपको पता चलेगा कि जितना आप जाने देंगे, उतना ही अधिक आपके पास आएगा. लेकिन क्या आपको पता दूध दान के क्या फायदे हैं बताएंगी फैमिली गुरु जय मदान सिर्फ इंडिया न्यूज पर.
 

Tags