Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: भगवान शनि को करें प्रसन्न, खत्म होगा अनहोनी का भय

फैमिली गुरु: भगवान शनि को करें प्रसन्न, खत्म होगा अनहोनी का भय

यदि आपके गले सहित ऊपर सिर तक किसी भी प्रकार की गंदगी या खार जमा है तो राहु का प्रकोप आपके ऊपर मंडरा रहा है और यदि फेफड़ें, पेट और पैर में किसी भी प्रकार का विकार है तो आप केतु के शिकार हैं.

Family Guru, Jai Madaan, family guru tips for love, Rahu, Ketu, India News chanel
inkhbar News
  • Last Updated: February 4, 2017 12:46:56 IST
नई दिल्ली: यदि आपके गले सहित ऊपर सिर तक किसी भी प्रकार की गंदगी या खार जमा है तो राहु का प्रकोप आपके ऊपर मंडरा रहा है और यदि फेफड़ें, पेट और पैर में किसी भी प्रकार का विकार है तो आप केतु के शिकार हैं.
 
 
शनि का रंग नीला, राहु का काला और केतु का सफेद माना जाता है. शनि के देवता भैरवजी हैं, राहु की सरस्वतीजी और केतु के देवता भगवान गणेशजी है. शनि का पशु भैंसा, राहु का हाथी और कांटेदार जंगली चूहा तथा केतु का कुत्ता, गधा, सुअर और छिपकली है.
 
 
शनि का वृक्ष कीकर, आंक व खजूर का वृक्ष, राहु का नारियल का पेड़ व कुत्ता घास और केतु का इमली का दरख्त, तिल के पौधे व केला है. शनि शरीर के दृष्टि, बाल, भवें, हड्डी और कनपटी वाले हिस्से पर, राहु सिर और ठोड़ी पर और केतु कान, रीढ़, घुटने, लिंग और जोड़ पर प्रभाव डालता है.

Tags