Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: वास्तु दोष दूर करेंगे जय मदान के ये पांच महाउपाय

फैमिली गुरु: वास्तु दोष दूर करेंगे जय मदान के ये पांच महाउपाय

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि अगर आपके घर में वास्तु दोष जैसी परेशानियां हैं तो इसके उपाय के लिए आपको क्या करना है. साथ ही उन्होंने बताया कि आपको क्या करना है जिससे आपके परिवार में खुशियां आएं.

family guru
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2018 18:57:11 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि गणेशउत्सव खत्म ही होने वाला है और आज मैं आपको गणेश जी से जुड़े वास्तु के वो 5 महाउपाय बताने वाली हूं, जिससे आपको खुशियां मिलेंगी. सबसे पहले आपको आज का पहला महाउपाय जान लीजिए.

पहला महाउपाय- कैसे दूर हो वास्तु दोष?

आपके घर में वास्तु दोष है? परेशान ना हों, आपके घर के जिस हिस्से में वास्तु दोष हो उस स्थान पर सिन्दूर में घी मिलाकर दीवार पर स्वस्तिक बनाएं इससे वास्तु दोष का प्रभाव कम होता है.

दूसरा महाउपाय- घर पर बरसेगी इष्ट देवता की कृपा

आपके घर पर इष्ट देवता की कृपा नहीं है? तो गणपति का दूसरा महाउपाय जान लीजिए. गणेश को रोजाना दूर्वा घास अर्पित करें इससे लाभ जरुर मिलेगा. दूर्वा चढ़ाकर समृद्धि की कामना से ऊं गं गणपतये नमरू का पाठ जरुर करें आपके घर पर आपके इष्ट देवता की कृपा बरसने लगेगी वैसे भी गणपति विध्नहर्ता माने जाते हैं.

तीसरा महाउपाय- कैसे हो घर का सैटलमेंट

शो में सारी बातों के साथ साथ अब आप आज का तीसरा महाउपाय भी जान लीजिए. घर में बार-बार तोड़फोड़ हो रही है? घर में किसी भी तरह का वास्तुदोष होने पर अष्टधातु से बना पिरामिड यंत्र पूर्व की तरफ वाली दीवार पर लगाए वास्तुदोष दूर हो जाएगा.

चौथा महाउपाय- दूर होगें घर परिवार के कष्ट

क्या घर में कष्ट बने रहते हैं. तो ये महाउपाय कीजिए. आपके मंदिर में गणेश की एक से ज्यादा मूर्तियां तो नहीं हैं. देखिये पूजा के लिए गणेश जी की एक ही मूर्ति होनी चाहिए. गणेश जी की मूर्ति के पास अन्य कोई गणेश मूर्ति नहीं रखें. एक साथ दो गणेश जी रखने पर रिद्धि और सिद्धि नाराज हो जाती हैं.

पांचवा महाउपाय- पढ़ाई में लगेगा मन

घर में पढ़ाई नहीं कर पाते ? घर में घी का दीपक जगाएं. घी को रोगनाशक कहा जाता है. जो व्यक्ति गणेश जी की पूजा घी से करता है उसकी बुद्धि प्रखर होती है. घी से गणेश की पूजा करने वाला अपनी योग्यता और ज्ञान से संसार में सब कुछ हासिल कर लेता है. 

फैमिली गुरु: इस तरह की बिंदी करेगी आपको सूट और ऐसे दिलवाएगी धन दौलत

फैमिली गुरु: शनि की साढ़े साती, नकारात्मक ऊर्जा और आर्थिक तंगी दूर करने वाले 5 अचूक उपाय

 

Tags