Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: हनुमान जी की उपासना से दूर होगा कालसर्प दोष और राहु केतु का प्रभाव

फैमिली गुरु: हनुमान जी की उपासना से दूर होगा कालसर्प दोष और राहु केतु का प्रभाव

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि भगवान हनुमान की पूजा करने से आपको ग्रहों के बुरे प्रभाव से छुटकारा मिलेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि बीमारी से बचाकर खुद को सेहतमंद रखने के लिए आपको किन मंत्रों का जप करना है.

family guru: worshiping lord hanuman will make you get rid of kalsarp dosh and rahu-ketu effect
inkhbar News
  • Last Updated: May 22, 2018 19:44:31 IST

नई दिल्ली. हनुमान जी के मंत्रों की महिमा तो अपरमपार है. साथ ही बजरंग बली का ग्रहों से भी अनूठा कनेक्शन है. ऐसे में आपको जय मदान ने आज दोनों की जानकारी दी है. ग्रहों को प्रसन्न करना और किस मंत्र के उच्चारण से क्या होगा आप दोनों ही जान लीजिए.

बीमारी से बचाकर खुद को सेहतमंद रखने के लिए – सोमित्र प्राणदाय नम:

काम पूरा करने के लिए – ऊँ रामदूताय नम:

जन्मदिन पर – ऊँ चिरंजीवीने नम:

कम्पटीशन में सफलता के लिए- ऊँ गुणाढ्याय नम:

शत्रु पर विजय के लिए – ऊँ शूराय नम:

खुद को इश्वर के करीब ले जाने के लिए – ऊँ महायोगिने नम:

भक्ति के लिए – ऊँ राम भक्ताय नम:

हर बिगड़ता काम बनाने के लिए – ऊँ हनुमते नम:

हनुमान जी को प्रसन्न करके ग्रहों को भी मनाया जा सकता है-

राहु-केतु: इनकी छाया से ही जीवन में कष्ट आ जाते हैं. अगर आपकी जिंदगी पर राहु केतु का प्रभाव है या कालसर्प दोष है तो हनुमानजी पूजा करने पर इन दोषों से मुक्ति मिल जाती है.

सूर्य: हनुमानजी के गुरु तो सूर्य देव ही हैं. सूर्य देव को हनुमान जी बहुत प्रिय हैं. इसलिए अगर आप हनुमान जी की पूजा करते हैं तो सूर्य के साथ साथ चंद्र, मंगल, बुध और गुरु को भी मजबूत करते हैं

शुक्र: हनुमानजी में बल के साथ साथ और भी कई गुण हैं. अगर आप हनुमान जी की उपासना करते हैं तो शुक्र आपसे प्रसन्न होते हैं. आप क्रिएटिव इंसान बनते हैं.

म्यूजिक और आर्ट से आपका जुड़ाव होता है. हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए सबसे आसान है श्रीराम नाम का जप करना. हनुमान मंदिर में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें. ताजे पके हुए फल और सूखा मेवा अर्पित करें. हनुमानजी को बेसन की डिश भी बहुत ज्यादा पसंद होती है. साथ ही सुगंधित धूप जलाने चाहिए और हवन करना चाहिए. हनुमान मंदिर जाए प्रभु के दर्शन कीजिए और बजरंग बली का श्रृंगार कीजिए. संकट आपसे कोसो दूर रहेंगे.

फैमिली गुरु: आपके ग्रहों के दोष दूर करेंगे आम से जुड़े ये उपाय

फैमिली गुरु: पैसों की तंगी से हो रही हैं परेशानी, ये महाउपाय दिलाएगा आपको छुटकारा

Tags