Inkhabar
  • होम
  • Festivals
  • Rakshabandhan 2022 : भाई ना होने पर कैसे मनाएं राखी का त्योहार

Rakshabandhan 2022 : भाई ना होने पर कैसे मनाएं राखी का त्योहार

नई दिल्ली : भारत में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. ये दिन भाई और बहन के बीच के पवित्र संबंध को भी बताता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बाँध कर उनसे उनकी रक्षा करने का प्रण लेती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती […]

How to celebrate rakshabandhan without brother and sister
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2022 18:35:44 IST

नई दिल्ली : भारत में रक्षाबंधन का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. ये दिन भाई और बहन के बीच के पवित्र संबंध को भी बताता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बाँध कर उनसे उनकी रक्षा करने का प्रण लेती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. लेकिन सवाल ये है कि क्या ये त्योहार केवल उन लोगों के लिए है जिनके भाई या बहन होते हैं?

निराश ना हों ऐसे मनाएं त्योहार

कुछ लोग राखी के त्योहार पर इस बात से भी परेशान हो जाते हैं कि उनका कोई भाई या बहन नहीं है और वह ये त्योहार नहीं मना पाएंगे. आपको बता दें, अगर आपका कोई भाई या बहन नहीं है तो निराश होने की जरूरत नहीं है. आप बिना भाई या बहन के भी रक्षाबंधन का त्योहार मना सकते हैं.

ऐसे मना सकते हैं रक्षाबंधन

बता दें, अगर किसी लड़की का कोई भाई नहीं हैं जिसे वो राखी बाँध सके तो वह लड़की भगवान कृष्ण को राखी बांध सकती हैं. राखी बांधने के बाद वह भगवान कृष्ण से आशीर्वाद ले सकती हैं. उनसे अच्छे जीवन की कामना कर उन्हें एक भाई की तरह मिठाई खिला सकती हैं. इसी तरह अगर किसी लड़के की कोई बहन नहीं है तो वह माता लक्ष्मी को बहन समझकर, उनसे राखी बंधवा सकते हैं. वह माता लक्ष्मी को भेंट में श्रृंगार का सामान जैसे चुड़ियां, बिंदी, साड़ी आदि चीजें चढ़ा सकता है. इतना ही नहीं वह मिठाई को प्रसाद. के रूप में भी ग्रहण कर सकता है. इस तरह जिस लड़के और लड़की के बहन या भाई नहीं हैं तो वह भी अपना रक्षाबंधन मना सकते हैं.

शुभ मुहूर्त

रक्षाबंधन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस बार 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन पूर्णिमा तिथि पड़ रही है, ऐसे में बहुत लोग 12 अगस्त को भी रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने वाले हैं. अगर आप भी 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं तो शुभ मुहूर्त के बारे में जान लीजिए. शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 38 मिनट से शुरू होगी जो अगले दिन 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर खत्म होगी. इसलिए अगर आप 12 अगस्त को रक्षाबंधन मनाने वाले हैं तो आप सुबह 7 बजकर 5 मिनट तक ही अपने भाई को राखी बाँध सकते हैं.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना