Inkhabar

गुरु पर्व: क्यों आता है हमारा बुरा वक्त ?

हम से अनजाने में कुछ गलतियां होती हैं, बल्कि कई गलतियां होती हैं, जिसकी सजा हमें मिलती है. अनजाने में हुई गलतियों के बारे में हम बस इतना ही जानते हैं कि कुछ हुआ होगा.

India News, Guru Parv, Pawan Sinha, Mistakes, Problems
inkhbar News
  • Last Updated: December 28, 2016 05:36:56 IST
नई दिल्ली : हम से अनजाने में कुछ गलतियां होती हैं, बल्कि कई गलतियां होती हैं, जिसकी सजा हमें मिलती है. अनजाने में हुई गलतियों के बारे में हम बस इतना ही जानते हैं कि कुछ हुआ होगा.
 
कई बार हम सबके साथ ऐसा होता है कि लगातार असफलताओं और परेशानियों का मुंह देखना पड़ता है, जिसकी वजह से हम थक जाते हैं और भगवान से सवाल करते हैं कि हमें किस गलती की सजा मिल रही है.
 
 
लगातार आर्थिक संकट, प्रतिष्ठा की परेशानी, संतान की परेशानी, बच्चों पर मुसीबत आना, अगर होता है तो हो सकता है कि कोई बड़ी गलती की सजा हमें मिल रही है.
 
 
आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा आज ऐसी ही गलतियों के बारे में बताएंगे जिसकी वजह से इंसान को लंबे समय तक सजा मिलती है. देखिए इंडिया न्यूज़ का खास कार्यक्रम गुरु पर्व. 

Tags