नई दिल्ली : कई बार ऐसा होता है कि आपसे कोई व्यक्ति
पैसे उधार लेता तो है लेकिन वापस नहीं करता है. कई बार ऐसा होने पर आपके पैसे आपको वापस नहीं मिल पाते हैं और वह फंस जाते हैं.
आप में से बहुत से लोगों को पैसे के मामले में कई बार धोखा मिला होगा. आपके हाथ में ही यह सारे संकेत छिपे हुए हैं. आपके हाथ पर पैसे उधार न देने के संकेत भी छिपे होते हैं.
कई बार आपको उधार दिए हुए पैसों को दान समझ कर भूल जाना चाहिए. पैसे किसे उधार देने चाहिए, किसे नहीं सारी बातें आपके हाथों की रेखाओं में छिपी हुई हैं.