Inkhabar

गुरु पर्व: पैसे के मामले में कब मिलता है धोखा ?

कई बार ऐसा होता है कि आपसे कोई व्यक्ति पैसे उधार लेता तो है लेकिन वापस नहीं करता है. कई बार ऐसा होने पर आपके पैसे आपको वापस नहीं मिल पाते हैं और वह फंस जाते हैं.

Guru Parv, Spiritual Guru Pawan Sinha, Money, Borrow money, India new
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2017 05:10:47 IST
नई दिल्ली : कई बार ऐसा होता है कि आपसे कोई व्यक्ति पैसे उधार लेता तो है लेकिन वापस नहीं करता है. कई बार ऐसा होने पर आपके पैसे आपको वापस नहीं मिल पाते हैं और वह फंस जाते हैं.
 
आप में से बहुत से लोगों को पैसे के मामले में कई बार धोखा मिला होगा. आपके हाथ में ही यह सारे संकेत छिपे हुए हैं. आपके हाथ पर पैसे उधार न देने के संकेत भी छिपे होते हैं.
कई बार आपको उधार दिए हुए पैसों को दान समझ कर भूल जाना चाहिए. पैसे किसे उधार देने चाहिए, किसे नहीं सारी बातें आपके हाथों की रेखाओं में छिपी हुई हैं.
 
 
उधार किसे देना चाहिए बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व में.

Tags