गुरु पर्व: सास-बहू, पति-पत्नी में क्यों होती है तरकार ?
गुरु पर्व: सास-बहू, पति-पत्नी में क्यों होती है तरकार ?
कई बार हमारी लाख कोशिश करने के बाद भी घर में कलह होती रहती है. सबसे अहम सवाल यह है कि घर में कलह होती क्यों है. घर-घर कलह से परेशान है, फिर भी घर-घर में कलह हो रही है.
नई दिल्ली : कई बार हमारी लाख कोशिश करने के बाद भी घर में कलह होती रहती है. सबसे अहम सवाल यह है कि घर में कलह होती क्यों है. घर-घर कलह से परेशान है, फिर भी घर-घर में कलह हो रही है.
जो बच्चे ऐसे कलह वाले माहौल में पलते हैं उनके दिमाग और उनकी आयु पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है. ऐसा नहीं है कि कलह केवल पति-पत्नी के रिश्तों में होती है, बल्कि कलह घर के समस्त लोगों के बीच भी हो सकती है.
आखिर घर में आए दिन लड़ाई क्यों होती है. क्यों घर में कलह का माहौल बनता है. बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हाइंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व पर.