Inkhabar
  • होम
  • गुरु पर्व
  • गुरु पर्व: सास-बहू, पति-पत्नी में क्यों होती है तरकार ?

गुरु पर्व: सास-बहू, पति-पत्नी में क्यों होती है तरकार ?

कई बार हमारी लाख कोशिश करने के बाद भी घर में कलह होती रहती है. सबसे अहम सवाल यह है कि घर में कलह होती क्यों है. घर-घर कलह से परेशान है, फिर भी घर-घर में कलह हो रही है.

Guru Parv, Pawan Sinha, Discord, Discord between family members, Spiritual News in hindi, Religious news in hindi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2017 04:24:40 IST
नई दिल्ली : कई बार हमारी लाख कोशिश करने के बाद भी घर में कलह होती रहती है. सबसे अहम सवाल यह है कि घर में कलह होती क्यों है. घर-घर कलह से परेशान है, फिर भी घर-घर में कलह हो रही है.
 

 
घर में कई बार होता है कि सास-बहु, पति पत्नी के बीच अक्सर तकरार होती रहती है. आए दिन घर में होने वाली कलह से घर के बच्चों पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है. 
 
 
जो बच्चे ऐसे कलह वाले माहौल में पलते हैं उनके दिमाग और उनकी आयु पर बहुत ही बुरा असर पड़ता है. ऐसा नहीं है कि कलह केवल पति-पत्नी के रिश्तों में होती है, बल्कि कलह घर के समस्त लोगों के बीच भी हो सकती है. 
 
आखिर घर में आए दिन लड़ाई क्यों होती है. क्यों घर में कलह का माहौल बनता है. बताएंगे आध्यात्मिक गुरु पवन सिन्हा इंडिया न्यूज़ के खास कार्यक्रम गुरु पर्व पर.

 

Tags