Inkhabar

गुरु मंत्र: ये है सूर्य को जल चढ़ाने का वैज्ञानिक कारण

आज रविवार को गुरुमंत्र शो में सूर्य ग्रह की बात की जाएगी. हमारी जन्म कुंडली में सूर्य की क्या महत्ता होती है. आपकी कुंडली में सूर्य से आ रही परेशानियों का हल आज आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेगा. अगर सूर्य बेहतर होगा तो स्वास्थ्य बेहतर रहता है.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Lord Surya, Surya Dev, worship, Kundli, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2017 03:53:05 IST
नई दिल्ली. आज रविवार को गुरुमंत्र शो में सूर्य ग्रह की बात की जाएगी. हमारी जन्म कुंडली में सूर्य की क्या महत्ता होती है. आपकी कुंडली में सूर्य से आ रही परेशानियों का हल आज आपको इस शो के माध्यम से जानने को मिलेगा. अगर सूर्य बेहतर होगा तो स्वास्थ्य बेहतर रहता है. 
 
आज हम गुरु मंत्र शो में कई विषयों पर चर्चा करेंगे. जैसे सूर्य हमारे जीवन को कैसे प्रभावित करता है, सूर्य और मंगल ग्रह का क्या क्नेकशन  है. सूर्य को जल चढ़ाने का वैज्ञानिक कारण क्या है. ये ऐसे विषय है जिनसे जुड़े प्रश्न हर किसी के मन में उठते हैं कि लेकिन आपको ऐसे प्रश्नों के उत्तर नहीं मिल पाते.
 
 
अक्सर हमें नहीं पता होता है कि ऐसे कौन से लक्षण होते हैं जिससे पता चले कि सूर्य ग्रह का हमारे जीवन पर कोई असर है या नहीं. सूर्य और हमारी कुंडली का गहरा नाता होता है. इसके प्रभाव से हमारी कुंडली प्रभावित होती है. सूर्य स्वास्थ्य को भी प्रभावित करता है. सूर्य के अच्छे और बुरे दोनों तरह का प्रभाव पड़ता है.
 
अगर आपके भी अपने परिवार या खुद से जुड़े किसी भी विषय को लेकर मन में सवाल हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

Tags