Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : कुंडली में शनि की ये चाल दिलाएगी नौकरी और प्रमोशन

गुरु मंत्र : कुंडली में शनि की ये चाल दिलाएगी नौकरी और प्रमोशन

आज शनिवार है. इस दिन लोग शनि भगवान की पूजा करते हैं. इस दिन भगवान शनि को तेल चढ़ाया जाता है.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, Shani Dev, Horoscope, Shani will provide a better job
inkhbar News
  • Last Updated: November 4, 2017 06:37:41 IST
नई दिल्ली. आज शनिवार है. इस दिन लोग शनि भगवान की पूजा करते हैं. इस दिन भगवान शनि को तेल चढ़ाया जाता है. ऐसा करने से लोगों के घर में धन और सुख की कभी कमी नहीं होती. आपको बता दें शनि हमारी कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह होता है. अगर शनि खराब होकर किसी के जन्म कुंडली में बैठ जाए तो व्यक्ति चिड़चिड़ा व नकारात्मक रहने लगता है. जब ये प्रभाव ज्यादा हो जाते हैं तो व्यक्ति मानसिक बीमार रहने लग जाते हैं. इसीलिए शनि के शाप से बचना चाहिए. शनि ग्रह की महत्ता को देखते हुए आज गुरुमंत्र शो में इससे जुड़े कई विषयों पर चर्चा की जाएगी. जैसे शनि के शाप से क्यों होती है सेहत खराब, नौकरी-व्यापार और कारोबार पर शनि का प्रभाव, रिश्ते बचाने वाले शनि के खास उपाय.
 
दरअसल जिन लोगों की कुंडली में शनि भारी होता है, उन लोगों की एक आदत बन जाती है कि ऐसे लोग नीचे दर्जे या उम्र में छोटों से बेहद खुश रहते हैं. लेकिन अपने से बराबर या ऊपर के लेवल के लोगों के साथ मिलना-जुलना में हिचकिचाते हैं. यदि ऐसे लोग अपने से ऊंचे दर्जे के लोगों से मिलते भी हैं तो उनमें कमियां निकाल कर उनसे दूरी बना लेते हैं. आप भी अगर जानना चाहते हैं कि शनि के शाप से कैसे मुक्ति मिलती है या ऐसे लक्षण आपके परिवार मे भी किसी में झलकते हैं तो आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

Tags