Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए दुकान और कारोबार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए दुकान और कारोबार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपाय

आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि क्या दुर्घटना का हमारी कुंडली से कोई कनेक्शन है और हमारे साथ ऐसा क्यों होता है. इसके अलावा इस पर भी बात की जाएगी की हमारे जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है. इसी के साथ शो में दुकान और कारोबार को बुरी नजर से बचाने के उपाय बताए जा रहे हैं.

dukan or karobaar ko buri nazar se bachane ke upay
inkhbar News
  • Last Updated: October 6, 2018 19:18:50 IST

नई दिल्ली. इस दुनिया में कोई भी चीज बिना ग्रहों की मर्जी से नहीं होती है. जन्मकुंडली के अंदर जिनके भी मंगल या राहू खराब अवस्था के अंदर होते हैं. उनके जीवन में बहुत बड़ी संभावना एक्सीडेंट की होती है. मंगल और शनि जन्मकुंडली की सुप्रीम पावर होती है. मंगल और शनि जब भी मिलते हैं तो राहू बनता है. घटना घटने से पहले शनि खराब हालात बनाने शुरू कर देता है. जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं का भी हमारी कुंडली से गहरा संबंध होता है. आज शो में आपके जीवन में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय के बारे में बात की जाएगी. इसके अलावा शो में दुकान और कारोबार को बुरी नजर से बचाने के अचूक उपायू

जो भी चीज हमें आसानी से मिल जाती है उसके लिए क्यों कभी नहीं पैदा होता है. लेकिन जिसको नहीं मिलता है उसके मन में क्यों जरूर पैदा होता है कि क्यों उसको मिला है मुझे नहीं मिला. पर जब किसी के साथ कुछ बुरा हो जाता है और एक नॉर्मल इन्सान एक अच्छा दिल भी रखता है. जब उसे कोई बात समझ नहीं आती मान लीजिए, आज गुरु मंत्र शो में जीवन में आनी वाली सभी परेशानियों से छुटकारा पाने के और जीवन में तरक्की पाने के उपाय पर बात की जाएगी. इसी के साथ परिवार में अचानक होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के उपाय बता रहे हैं एस्टो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली में शादी न होने के योग और अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए अमीर बनने के अचूक उपाय, दूर होगी सारी परेशानियां

Tags