Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: बुढ़ापे में होने वाली तकलीफों को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: बुढ़ापे में होने वाली तकलीफों को दूर करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Guru Mantra: आज गुरु मंत्र शो में बुढ़ापे के दिनों में आने वाली समस्याओं पर बात की जाएगी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका बुढ़ापा कैसे बितेगा या आप कैसे अपने बुढ़ापे को खुशहाल कर सकते हैं. आज इस शो में इसी विषय पर चर्चा की जाएगी

Find out the absolute astrological measures to overcome the problems in old age
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2019 18:31:45 IST

नई दिल्ली. माता-पिता बड़े ही प्यार से अपने बच्चों तो पाल -पोष कर बड़ा करते हैं. बदले में वो कुछ नहीं मांगते, बस चाहते हैं तो बस बुढ़ापे में बच्चों का प्यार और उनका सहारा. लेकिन हर माता-पिता को बुढापे में बच्चों का सुख नहीं मिलता है, बच्चे उन्हें टाइम नहीं दे पाते. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की जाएगी कि आपकी किस्मत क्या कहती है. क्या आपके बुढापे में आपको बच्चों के सुख की प्राप्ति होगी या नहीं. साथ ही जानेंगे सभी 12 राशि वाले लोगों के आज के दिन का हाल…

यह बात किसी की नहीं पता होती कि कुदरत मेहरबान होती या निर्दयी होती है. इसका फैसला तो आज तक नहीं हो पाया है. अगर हमें कोई दुख होता है तो हम भगवान से मानते हैं कि हमें सुख दे. सुख-दुख ये सभी उसी दिन डिसाइड हो जाता है जब इंसान पैदा होता है. उसी वक्त सब कुछ लिखा जाता है. उसी वक्त जब ये लिखा गया कि जन्मकुंडली के दूसरे घर के अंदर आपस में दुश्मन ग्रह बैठ गए और राहू और केतु का दृष्टि सामने पड़ गई तो ऐसे इंसान के जीवन में अपने आप दुख झलकते हैं.

गुरु मंत्र: भूलकर भी न करें ये काम वरना होगा बड़ा अपशकुन

गुरु मंत्र: कुंडली के इन घरों में बैठा है चंद्रमा तो मिलेगा अशुभ फल और…

Tags