Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: इस दिशा में सोने से आएंगे बुरे सपने, आ सकती है बड़ी मुसीबत

गुरु मंत्र: इस दिशा में सोने से आएंगे बुरे सपने, आ सकती है बड़ी मुसीबत

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र शो में आज सपनों के साथ-साथ दिशा ज्ञान के बार में भी बात की जा रही है. इसके साथ ही शो में दिशा के वास्तु उपाय और दोषों पर ही बातचीत की गई है. आखिर बुरे सपने क्यों आते हैं.

In this direction sleep will come from bad dreams
inkhbar News
  • Last Updated: June 18, 2019 13:14:08 IST

नई दिल्ली. सपना हर किसी व्यक्ति को आता है, लेकिन सपने भी दो तरह के होते हैं, अच्छे और बुरे. कई लोगों को बार-बार बुरे सपने आते रहते हैं, जिससे वो हमेशा परेशान रहता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सपनों का दिशा से बहुत गहरा संबंध होता है. दिशा का ज्ञान बहुत ही कम लोगों को होता है. लोग अक्सर कुछ भी करने से पहले सही दिशा का ध्यान नहीं रखते हैं. जिसके वजह से कई बार उन्हें इसे लेकर काफी बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ते हैं. आज शो में सपनों के साथ-साथ दिशा ज्ञान के बार में भी बात की जा रही है.

खास बात यह है कि इतना सब कुछ होने के बाद भी उन्हें इस बात का पता नहीं चलता कि यह सब दिशा की अज्ञानता के कारण हो रहा है. आज गुरु मंत्र शो में दिशा के वास्तु उपाय और दोषों पर ही बातचीत की गई है. जिसमें सबसे पहले बात करते हैं सोने की सही दिशा के बारे हैं. हम कभी भी कहीं भी सो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सोने की सही दिशा होने चाहिए नहीं तो इसका आपके पूरे जीवन पर असर पड़ सकता है.

कई बार लोग अपने किसी काम को लेकर बहुत मेहनत करते इतना ही नहीं लाख कोशिशों के बावजूद वो अपने इस काम को करने में असफल हो जाते हैं. जिसके पीछे सबसे बड़ा कारण होता है दिशा. दिशा को अक्सर लोग बहुत छोटा और मामूली बात समझते हैं, लेकिन वो यह बात समझना नहीं चाहते हैं कि दिशा का हमारे जीवन में कितना महत्व है. आप जो भी काम करते हैं उसकी सही दिशा होनी जरूरी है.

गुरु मंत्र: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कम सैलरी में भी बचत करने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

Tags