Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: केतु ग्रह कुंडली के इस घर में देता है शुभ प्रभाव, जिंदगी में होंगे लाभ ही लाभ

गुरु मंत्र: केतु ग्रह कुंडली के इस घर में देता है शुभ प्रभाव, जिंदगी में होंगे लाभ ही लाभ

इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में आज केतु विषय पर बात की गई. केतु ग्रह इंसान को केवल बुरे ही फल नहीं देता बल्कि अच्छे फल भी देता है. केतु अगर जन्मकुंडली के सही घर में मौजूद है तो समझ लीजिए ये सकारात्मक प्रभाव देगा जिससे इंसान की जिंदगी खुशियों से भर जाएगी

ketu grah positive effects in janam kundali
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2018 10:46:23 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज केतु ग्रह पर बात की जाएगी. केतु और राहु हमारी जन्म कुंडली में सबसे महत्वपूर्ण ग्रह होता है. अक्सर लोगों को अन्य ग्रहों की चिंता नहीं होती लेकिन इन दो ग्रहों को लेकर लोग खासा परेशान रहते हैं. केतु और राहु को पापी ग्रह के नाम से जाना जाता है. इन पापी ग्रहों के कहर से हर कोई वाकिफ हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं केतु ग्रह इंसान को लाभ भी पहुंचा सकता है.

केतु का संबंध हमारी बुद्धि से होता है. केतु के प्रभास से ही इंसान की जिंदगी की राह निश्चित होती है. इसे ऐसे भी समझा जा सकता है कि केतु हमारे विचारों का आधार होता है. इसके प्रभाव से ही इंसान अपने को अपना और गुरु को गुरु समझता है. अगर ये खराब स्थिति में हो जाए तो इंसान अपने बड़ों का आदर करना बंद कर देते हैं. आपने देखा होगा कि कुछ बच्चे जब बड़े हो जाते हैं तो अपने परिजनों से कहते हैं तुमने मेरे लिए क्या ही क्या है. ऐसे स्थिति को समझ जाइए कि बच्चे की बुद्धि केतु की वजह से सही मार्ग से भटक गई है.

केतु को केवल आप पापी ग्रह के नाम से जानते होंगे लेकिन आपको बता दें केतु का जन्मकुंडली में सही स्थान इंसान को खूब लाभ पहुंचाता है. यदि केतु जन्मकुंडली के 8,9,10 और 12वें घर में हो तो ये इंसान की जिंदगी खुशियों से भर देता है. अगर केतु इन घर के अलावा केतु कहीं और बैठा है तो समझ लीजिए ये सिर्फ इंसान को तकलीफ ही तकलीफ देगा.

गुरु मंत्र: राहु की महादशा को शांत करने वाला अचुक उपाय

गुरु मंत्र: कुंडली में राहु की इस चाल से बदलेगी आपकी किस्मत

Tags