Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार दिशा का सही ज्योतिषीय ज्ञान

गुरु मंत्र: जानिए कुंडली के अनुसार दिशा का सही ज्योतिषीय ज्ञान

Guru Mantra: दिशा का भी सपनों से संबंध होता है. इतना ही नहीं अगर आप सही दिशा में सोते हैं तो आप धनवान भी बन सकते हैं. आज इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र शो में दिशा के सही ज्योतिषीय ज्ञान के बारे में जानकारी दी गई है.

Know the correct astrological knowledge of the direction according to the horoscope
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2019 14:39:24 IST

नई दिल्ली. सपनों का हकीकत से खास वास्ता होता है या यूं कहें कि सपने रियल लाइफ से जुड़े होते हैं. सपनों का रियल लाइफ से खास कनेक्शन होता है.अधिकांश सपने वही आते हैं, जो अक्सर दिन भर आपके आस-पास घटनाएं घटती हैं या जिसके बारे में आप सोचते रहते हैं. सोते वक्त सपने में अधिकतर ऐसी चीजें या घटनाएं देखते हैं जिनके बारे में हमारा दिमाग हमेशा सोचता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा का भी सपनों से संबंध होता है. इतना ही नहीं अगर आप सही दिशा में सोते हैं तो आप धनवान भी बन सकते हैं.

दिशा को लोग बहुत छोटा और मामूली बात समझते हैं, लेकिन वो यह बात समझना नहीं चाहते हैं कि दिशा का हमारे जीवन में कितना महत्व है. आप जो भी काम करते हैं उसकी सही दिशा होनी जरूरी है. आज शो में इस विषय पर बात की जा रही है किस दिशा में सोने से आप धनवान बन सकते हैं. हमें जो भी सपने आते हैं उनका कोई न कोई मतलब जरूर होता है, लेकिन हमें सपनों का मतलब पता नहीं होता है.

हर सपना हमें कोई न कोई संकेत जरूर देता है. हर सपना कोई न कोई संदेश जरूर देता है. सपना हम सभी को आता है, लेकिन बहुत सी बार ऐसा होता कि जब सपना अच्छा होता है तो हम सोचते हैं कि काश ये सपना हकीकत में तब्दील हो जाए और ये सपना बुरा होता है तो हम ये आशा करते हैं कि काश ये सपना कभी भी सच न हो.

गुरु मंत्र: अमीर बनने के अचूक ज्योतिषीय उपाय जानिए

गुरु मंत्र: जीवन में तरक्की दिलाने वाली वाणी के बारे में जानिए

Tags