Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए पति-पत्नि और सास-बहू के बीच बीच भी प्यार बढ़ाने वाले अचूक उपाय

गुरु मंत्र: जानिए पति-पत्नि और सास-बहू के बीच बीच भी प्यार बढ़ाने वाले अचूक उपाय

Guru Mantra: शादीशुदा जिंदगी में अगर आपके भी लगातार कोई न कोई परेशानी आ रही है तो आप कुंडली में किए गए इन अचूक उपायों अपनी शादीशुदा जिंदगी को सुधार सकते हैं औऱ अपना जीवन खुशियों से भर सकते है.

Know the exact way to increase love between husband and wife
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2019 13:58:49 IST

नई दिल्ली. आज शादीशुदा जिंदगी व खुशियों की बात की जाएगी. शादीशुदा जिंदगी में कई बार छोटे छोटे विषयों को लेकर लड़ाई झगड़े होते हैं और कई बार तो ये झगड़े इतने बढ़ जाते हैं कि मामला कोर्ट कचहरी तक पहुंच जाता है. इन सब के पीछे ज्योतिषी कारण भी होते हैं. कुंडली में मौजूद दोषों की वजह से पति-पत्नी के रिश्तों में दरार आती है.

उपाय: पति पत्नी के बीच अगर सब ठीक नहीं चल रहा तो पार्टनर को एक अचूक उपाय करने की आवश्यकता होती है. मिट्टी के लौटे में खांड भरकर जमीन के अंदर दबाएं. जिन जोड़ों में शादीशुदा जिंदगी में कलेश अतीत की वजह से रहता है तो वह हर मंगलवार को तंदूर की रोटी कौएं को खिलाएं. साथ ही घर का मुखिया मंगलवार को हनुमान को चौला चढ़ाएं. चौथे घर में जब खराब हो तब घर में आते ही टकराव होता है या सास बहू में टकराव हो तो एक अचूक उपाय करें.

गुरु मंत्र: जानिए क्या दान करने से पूरा होगा अपना मकान खरीदने का सपना

गुरु मंत्र: जानिए नौकरी में आ रहीं दिक्कतें दूर करने के अचूक उपाय

Tags