Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंंत्र: जानिए प्रॉपर्टी विवाद से छुटकारा दिलाने वाले अचूक उपाय

गुरु मंंत्र: जानिए प्रॉपर्टी विवाद से छुटकारा दिलाने वाले अचूक उपाय

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में आज इस बात पर चर्चा की जा रही है कि किस व्यक्ति को भविष्य में पुस्तैनी प्रॉपर्टी की सुख मिला है और किस नहीं मिलता. इसके अलावा शो में प्रॉपर्टी का सुख भोगने वाले अचूक उपाय भी बताए गए हैं.

Know the Perfect Ways to Get Rid of Property Controversy
inkhbar News
  • Last Updated: January 17, 2019 18:07:04 IST

नई दिल्ली . मां-बाप बड़ी मेहनत करके प्रॉपर्टी बनाते हैं, लेकिन आगे चलकर कुछ लोग ही होते हैं जिन्हें इस पुस्तैनी प्रॉपर्टी का फायदा होता है और कुछ लोगों को इसका नुकसान भरना पड़ता है. आज शो में इसी विषय के बारे में बात की जाएगी. बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हें पुस्तैनी प्रॉपर्टी मिलती है और बहुत से लोगों को नहीं मिलता लेकिन क्या आप जानते है कि इसका आपकी कुंडली से क्या कनेक्शन होता है और वो कौन से योग होते हैं जिनकी वजह से इंसान की प्रॉपर्टी का सुख मिलता है.

जन्म कुंडली पढ़ने का चलन भी यही जानने के लिए शुरू हुआ था कि हमारे भाग्य में क्या क्या चीजें हैं. जिस भी इंसान की कुंडली में तीसरा घर एक्टिव होता है उन लोगों को अपने ही घर का सुख प्राप्त नहीं होता है और उन्हें अपनी गृहस्थी के सुखों में बी दिक्कत आती है. वहीं लोग जब अपने देश को छोड़कर या जन्मस्थान को भी छोड़कर चले जाते हैं तब भी कामयाब नहीं हो पाते हैं. वहीं कुंडली के अंदर नौवें घर में अगर कोई अच्छा ग्रह बैठा तो उस इंसान को सुख की प्राप्ति होती ही होती है. प्रॉपर्टी से जुड़े विवादों से छुटकारा पाने के अचूक उपाय बता रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी…

गुरु मंत्र: जानिए कर्ज से छुटकारा पाने के अचूक एस्ट्रो उपाय

गुरु मंत्र: जानिए जीवन से कंगाली दूर कर अमीर बनने के अचूक उपाय

Tags