Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • Guru Mantra: परिवार में सुख शांति बरकरार रखने वाले अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: परिवार में सुख शांति बरकरार रखने वाले अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: गुरु मंत्र में आज परिवार में होने वाली कलह पर बात की जाएगी. हर परिवार में आए दिन छोटे-छोटे झगड़े होते हैं जोकि चिंता की बात नहीं है लेकिन जब इन्हें समय पर संभाला न जाए तो ये बड़ा कलेश का रूप ले लेते हैं.

Know the surest ways to maintain peace and happiness in the family
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2019 17:04:07 IST

नई दिल्ली. गुरु मंत्र में आज परिवार में होने वाली कलह पर बात की जाएगी. हर परिवार में आए दिन छोटे-छोटे झगड़े होते हैं जोकि चिंता की बात नहीं है लेकिन जब इन्हें समय पर संभाला न जाए तो ये बड़ा कलेश का रूप ले लेते हैं. इसीलिए गुरु मंत्र में इन झगड़ों पर बात की जाएगी कि कैसे इन्हें संभाला जाए और परिवार की सुख शांति बनी रहे.

आज गुरु मंत्र में कई विषयों पर बात की जाएगी, जैसे रिश्तों में कलह के लक्षण और उपाय, भाई-बहन और माता-पिता से क्यों नहीं बनती, परिवार के झगड़ों का बच्चों पर असर, परिवार के छोटे झगड़े कब बड़े हो जाते हैं. इन महत्वपूर्ण विषयों के साथ गुरुजी उपाय और कुंडली के बारे में भी बताएंगे.

दरअसल जन्म कुंडली में जब कुछ ग्रह एक साथ बैठते हैं तो घर में झगड़े बढ़ते हैं. जैसे शनि और बुध जब आपस में मिलते हैं तो ये इन्सान को लाभ पहुंचाते हैं. लेकिन अगर ये ग्रह खराब होते हैं तो परिवार के चाचा व बहन के साथ रिश्ते खराब करते हैं.

Guru Mantra: शादी में आ रही बाधाओं कोे दूर करने के उपाय जानिए

Guru Mantra: कुंडली में ग्रहों की ये चाल नहीं होने देंगे आपकी लव या अरेंज मैरिज को सफल

Tags