Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: कम सैलरी में भी पैसे बचाने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: कम सैलरी में भी पैसे बचाने के अचूक उपाय जानिए

Guru Mantra: क्यों नहीं हो पाती है बचत, क्या खर्च हो जाता है सारा पैसा, लक्ष्मी कहीं आपसे रूठी तो नहीं हैं. आपकी सैलरी हमेशा हम क्यों पड़ जाती है इनसे जुड़ी सभी विषयों के बारे में जानकारी दे रहे हैं गुरु मंत्र शो एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी.

Know the surest ways to save money even in low salary
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2019 18:04:02 IST

नई दिल्ली. हर रोज बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है.  मंहगाई तो हर रोज बढ़ती जा रही है, लेकिन आमदनी अभी भी उतनी की उतनी ही है, यानि आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया… जिसमें एक इंसान अपनी रोजमर्जा की जरूरतों को ही पूरा नहीं कर पा रहा है तो वो बचत क्या करें. यानि एक आम इंसान अपने लिए बचत नहीं कर पाता है, जिसके उसका फ्यूचर भी सिक्योर नहीं हो पाता है. आज गुरु मंत्र शो में इसी विषय पर बात की गई है. आज शो में गुरु जी बचत करने के अचूक उपाय बता रहे हैं. इसी के साथ ही मंहगाई की मार झेलने और सैलरी में बचत करने के ज्योतिषीय उपाय दे रहे हैं.

पैसा न बचने के पीछे एक दो नहीं बल्कि कई हालात जिम्मेदार होते हैं. अगर लाभ स्थान पर राहू है तो लाभ खराब हो जाता है. अगर तीसरा घर बहुत ज्यादा एक्टिव हो जाता है तो भी लाभ खराब हो जाता है.चंद्रमा के साथ जब भी पापी ग्रहों का साथ आता है तो कई बुरा प्रभाव पड़ता है. शनि और चंद्र के मेल से पैसों की बहुत ही ज्यादा दिक्कत आती है.

इसके अलावा क्यों नहीं हो पाती है बचत, क्या खर्च हो जाता है सारा पैसा, लक्ष्मी कहीं आपसे रूठी तो नहीं हैं. आपकी सैलरी हमेशा हम क्यों पड़ जाती है इनसे जुड़ी सभी विषयों के बारे में जानकारी दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी….

गुरु मंत्र: कुंडली में बुध की महादशा के प्रभाव और उपाए जानिए

गुरु मंत्र: जीवन में तरक्की दिलाएगा कुंडली में बुध की ये चाल

Tags