Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जीवन में तरक्की दिलाएगा कुंडली में बुध की ये चाल

गुरु मंत्र: जीवन में तरक्की दिलाएगा कुंडली में बुध की ये चाल

Guru Mantra: बुध को लाल किताब के अंदर भी शक्तिमान माना जाता है. जिस इंसान की बुद्धि काम करती है उसका सब कुछ ठीक रहता है. लेकिन अगर किसी की बुद्धि ही नहीं काम की और उसके अंदर दिक्कतें आ गई तो फिर वो हर जगह फंस जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि का सूचक माना जाता है.

This move of Mercury in horoscope will progress in life
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2019 16:08:58 IST

नई दिल्ली. कुंडली का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है और कुंडली में ग्रहों की चाल बहुत मायने रखती है. बुध ग्रह से कुंडली से खास कनेक्शन होता है, जो कि हमारी जिंदगी में काफी असर भी ड़ालता है. बुध को कुंडली में राजकुमार की उपाधि मिली हुई हैं. बुध सूर्य के सबसे निकट होता है. इसका हमारे जीवन पर सकारात्मक असर पड़ता है. बुध को लाल किताब के अंदर भी शक्तिमान माना जाता है. जिस इंसान की बुद्धि काम करती है उसका सब कुछ ठीक रहता है. लेकिन अगर किसी की बुद्धि ही नहीं काम की और उसके अंदर दिक्कतें आ गई तो फिर वो हर जगह फंस जाता है. बुध ग्रह को बुद्धि का सूचक माना जाता है.

जिस इंसान की जन्मकुंडली में बुध खराबी पर आई इसकी पहचान ये होती है कि उस व्यक्ति में धैर्य की कमी हो जाती है. सेहत ठीक नहीं रहती और नसों संबंधी परेशानियां होती हैं. जिंदगी में तनाव का शिकार हो जाते हैं. वहीं जब मंगल और बुध का मेल हो जाए तो इंसान को काम न मिलने की वजह से डिप्रेशन का शिकार हो जाता है. बुध जब अकेला हो कुंडली में तो व्यक्ति दिमाग से चतुर होता है. इस प्रकार के लोग खूब तरक्की हासिल करते हैं. बुध जिन कुंडलियों में अच्छे होते हैं वह काफी समझदार होते हैं और लोगों की परख अच्छी तरह से जानते हैं.

गुरु मंत्र: कुंडली में मंगल को मजबूत करने के अचूक उपाय जानिए

गुरु मंत्र: मंगलवार को इस विधि से करें बजरंग बली की पूजा, दूर होंगे जीवन के सभी कष्ट

Tags