Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • Guru Mantra: घर और ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा या बुरी शक्ति से बचने के उपाय जानिए

Guru Mantra: घर और ऑफिस में नकारात्मक ऊर्जा या बुरी शक्ति से बचने के उपाय जानिए

Guru Mantra: कुंडली में कौन से ग्रह नकारात्मकता देते हैं. क्यों आपका मन घर में या ऑफिस में नहीं लगता, क्यों आप घर सुख नहीं पा सकते. इसके अलावा क्यों आप घर और दफ्तर में अलग-अलग व्यवहार करने लगते हैं. आज शो में इन्ही विषयों पर बात की जा ऱही है.

Know the ways to avoid negative energy or evil power at home and office
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2019 17:21:07 IST

नई दिल्ली.किसी भी काम को सफल बनाने के लिए पॉजिटीव होना बहुत जरूरी है. घर हो या ऑफिस अगर आप नेगेटिव हैं तो जीवन जीना आपके लिए बहुत मुश्किल हो जाता है. कई बार ऑफिस में काम में नहीं लगता है. बार-बार आप दूसरों में कमियां ढूंढने लगते हैं आदि कई परेशानियां होती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी कुंडली में कौन से ग्रह नकारात्मकता देते हैं. क्यों आपका मन घर में या ऑफिस में नहीं लगता, क्यों आप घर सुख नहीं पा सकते. इसके अलावा क्यों आप घर और दफ्तर में अलग-अलग व्यवहार करने लगते हैं और आपके अंदर चिड़चिड़ाहट और जिद बढ़ जाती है.

लेकिन अब इन सब से आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा से बचने के उपाय जानिए, क्या दान करने से आप होंगे पॉजिटिव, कौन से ग्रह आत्मविश्वास बढ़ाते हैं, आलस्य से बचने आदि कई सवालों के जवाब दे रहे हैं एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में.

Guru Mantra: शादी में आ रही बाधाओं कोे दूर करने के उपाय जानिए

Guru Mantra: कुंडली में ग्रहों की ये चाल नहीं होने देंगे आपकी लव या अरेंज मैरिज को सफल

Tags