Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: ये अचूक ज्योतिषीय उपाय दिलाएंगे जीवन के सभी दुखों से छुटकारा

गुरु मंत्र: ये अचूक ज्योतिषीय उपाय दिलाएंगे जीवन के सभी दुखों से छुटकारा

Guru Mantra: इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी आज जीवन से दुखों को दूर करने और सुख समृद्धि लाने के अचूक उपाय बता रहे हैं. इसके अलावा शो में दुखों का कुंडली से खास संबंध के बारे में बताया जा रहा है.

These perfect astrological remedies will get rid of all the sorrows in life
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2019 18:20:02 IST

नई दिल्ली. जीवन में खुशियों के साथ-साथ दुख, तकलीफ और कठिनाई भी जरूर आते हैं. कभी कबार तो ऐसा लगने लगता है कि कठिनाई, समस्या, दुख ये सब जीवन की ही पर्यायवाची है. इससे इंसान इतना परेशान हो जाता है कि उसे समझ नहीं आता है कि इन दुखों के भवसागर से कैसे पार निकले. ऐसे वक्त में इंसान इतना घबरा जाता है, इतना परेशान हो जाता है कि वो भगवान से पूछने लगता है कि ये सारे दुखे और सारी तकलीफें उसी के जीवन में क्यों आ रहे हैं.

क्या भगवान को उस पर तरस नहीं आ रहा है. वो सोचने लगता है कि मैं इससे कैसे पार पाऊं. मेरा परिवार मेरे साथ है, मेरे बच्चे मेरे साथ हैं मेरी पत्नी मेरे साथ है फिर भी मुझे कुछ समझ क्यों नहीं आ रहा है. लेकिन शायद इंसान इस बात को नहीं समझ पाता कि दुख के बाद ही सुख के दिन आते हैं. इंसान को इस वक्त सोच कर आगे चलना है कि बस अब दुख और नहीं होंगे. अब जिंदगी में सिर्फ खुशियां ही खुशियां होंगी. क्योंकि जो कठिनाई का समय होता है वो इंसान को परिपक्व बनाता है. जीवन से दुखों को दूर करने और सुख समृद्धि लाने के अचूक उपाय बता रहे हैं इंडिया न्यूज के खास कार्यक्रम गुरु मंत्र में एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी …

गुरु मंत्र: जानिए डिप्रेशन को दूर करने के अचूक ज्योतिषिय उपाय

गुरु मंत्र: जानिए जीवन में बार – बार असफल होने के कारण और सफलता पाने के अचूक उपाय

Tags