Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र: जानिए सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध के उपाय

गुरु मंत्र: जानिए सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध के उपाय

गुरु मंत्र: आज इस शो में बुध ग्रह पर बात की जाएगी. बुध ग्रह का बुद्धि से क्या कनेक्शन होता ? सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध के अपाय ? कुंडली में बुध की महादशा के प्रभाव और उपाय.

Guru mantra: this way of budh grah change your life, know budh grah Effect on kundali
inkhbar News
  • Last Updated: April 23, 2018 12:51:17 IST

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के शो गुरू मंत्र में बुध ग्रह पर बात की जाएगी. कुंडली में बुध की स्थिती आपके जीवन को तय करती है. ? सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध के अपाय ? कुंडली में बुध की महादशा के प्रभाव और उपाय, क्योंकि कुंडली का हमारे जीवन पर बहुत ही प्रभाव पड़ता है. आज एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ जी गुरु मंत्र शो में इन सभी विषयों पर चर्चा करेंगे.

सुर्य हमारा पूरा शरीर है बुध हमारा दिमाग और नसे है. बुध ग्रह जब खराब होता है तो उस इंसान की बुधि खराब हो जाती है साथ ही वह बीमार रहते है. जो लोग पहले समझदार होते है बाद में डिप्रेशन में चला जाता है तो उस व्यक्ति का बुध खराब होता है.अगर कुंडली में बुध अकेला हो या अच्छे ग्रह के साथ हो तो व्यक्ति टॉप लेवल का करोबार बनता है. या फिर व्यक्ति बहुत बड़ा सलाहकार बनता है. साथ ही दिमाग से बहुत ही समझदार होता है ऐसे व्यक्ति की समाज में अलग ही मान सम्मान होता है. ऐसे व्यक्ति बेशक रंग रूप में सुंदर न हो लेकिन वह दिमाग से बहुत ही सुंदर होते है. जिनका बुध अच्छा होता है वह कम बोलते है पर जो बोलते है वह बहुत वजनदार होता है. जिनका बुध होता है उस इंसान की वाणी बहुत ही मीठी होती है. ऐसे व्यक्ति अपने मीठे स्वभाव से सारे काम कर लेते हैं. खराब बुध में शरीर में ज्यादतर बीमारी लगी रहती है. आपके सभी सवालों का जवाब देंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति की महादशा को कैसे करें शांत

गुरु मंत्र: कुंडली में बृहस्पति कैसे दिलाएग तरक्की

Tags