Inkhabar

Coronavirus India Update: देश में मिले 26964 नये केस, केरल में 19675 मामले

नई दिल्ली. कोरोना के प्रकोप से धीरे-धीरे देश उभरता हुआ नज़र आ रहा है. पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना के मामलों में तेज़ी से गिरावट आई है और रिकवरी रेट में भी सुधार देखा गया है. बेशक़ अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है और स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी भी तीसरी लहर की आशंका को […]

Coronavirus Update
inkhbar News
  • Last Updated: September 22, 2021 22:16:58 IST

नई दिल्ली. कोरोना के प्रकोप से धीरे-धीरे देश उभरता हुआ नज़र आ रहा है. पिछले कुछ समय से लगातार कोरोना के मामलों में तेज़ी से गिरावट आई है और रिकवरी रेट में भी सुधार देखा गया है. बेशक़ अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है और स्वास्थ्य विशेषज्ञ अभी भी तीसरी लहर की आशंका को लेकर सचेत रहने की सलाह दे रहे हैं. कोरोना के मामलों उतार-चढ़ाव के बीच वैक्सीनशन अभियान काफ़ी तेज़ी से चल रहा है.

भारत में एक्टिव केस तेजी से घटे

कोरोना का नया म्यू वैरिएंट म्यू 40 देशों तक पहुंच चुका है लेकिन भारत में एक्टिव केस तेजी से घटे हैं. पिछले 24 घंटे में 26964 नये केस मिले हैं, इस दौरान 34167 की रिकवरी हुई है. एक्टिव केस घटकर 301989 हो गये है. मार्च 2020 के बाद पहली बार ऐसा हुए है कि एक्टिव केस 1 फीसद से नीचे 0.90 पर आ गया है. हालांकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल जैसे राज्यों से बच्चों में कोरोना केस बढ़ने की खबरें आ रही है लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्क रहकर काफी हद तक कोरोना से निजात पाई जा सकती है. केरल में एक बार फिर 19 हजार से अधिक केस मिले हैं।

 

यह भी पढ़ें :

Pitru Paksh 2021 : पितृ पक्ष में ये संकेत बेहद शुभ, जानिए इसका मतलब

ONGC Recruitment 2021: ओएनजीसी ने निकाली विभिन्न पदों पर बंपर भर्तियां, बिना परीक्षा पा सकतें हैं नौकरी

 

Tags