Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • कर्नाटक CET काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, जानिए कब से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

कर्नाटक CET काउंसलिंग का नया शेड्यूल जारी, जानिए कब से शुरू होगी दाखिले की प्रक्रिया

कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) की काउंसलिंग में बदलाव किया गया है. दाखिले के लिए जारी की गई रैंकिंग में बदलाव किया गया है. कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट काउंसलिंग के लिए बदला गया शेल्यूल कुछ इस प्रकार है.

CET, CET results, Karnataka CET, CET counseling 2017, CET 2017, Kea, Seat matrix, www.kea.kar.nic.in, kea seat matrix 2017, cet seat matrix 2017, Karnataka CET Counseling 2017
inkhbar News
  • Last Updated: June 14, 2017 12:05:52 IST
बेंगलुरु: कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट (CET) की काउंसलिंग में बदलाव किया गया है. दाखिले के लिए जारी की गई रैंकिंग में बदलाव किया गया है. कर्नाटक कॉमन एंट्रेस टेस्ट काउंसलिंग के लिए बदला गया शेल्यूल कुछ इस प्रकार है.
 
1. उपयुक्त आवेदक 14 जून 11 बजे से 22 जून शाम 6 बजे तक अपने पसंद का विकल्प चुन सकते हैं.
 
2. गलत नामांकन 23 जून शाम 4 बजे जारी किए जाएंगे.
 
3. छात्रों के पास 24 जून शाम 6 बजे तक अपना विकल्प बदलने का समय होगा.
 
4. पहले राउंड का आखिरी परिणाम 25 जून को जारी किए जाएंगे. 
 
5. चयनित छात्रों को 27 जून से 30 जून के बीच में अपना दाखिला सुनिश्चित करते हुए फीस भरने और एडमिशन ऑर्डर लेने का समय दिया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए आप http://kea.kar.nic.in/ पर क्लिक कर सकते हैं.
 

Tags