Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • ‘थर्ड जेंडर्स’ को मुफ्त में शिक्षा देगा IGNOU, दिसंबर सत्र से शुरु होंगे एडमिशन

‘थर्ड जेंडर्स’ को मुफ्त में शिक्षा देगा IGNOU, दिसंबर सत्र से शुरु होंगे एडमिशन

इग्नू) ने ट्रांसजेंडर्स (किन्नर) विद्यार्थियों को शिक्षित करने का फैसला किया है. इग्नू इसके लिए कोई फीस नहीं लेगा, यानि ट्रांसजेंडर्स की शिक्षा मुफ्त रहेगी.

IGNOU, IGNOU admission, IGNOU admission 2017, IGNOU courses, IGNOU Admission Notification 2017, Gandhi National Open University, Free Education, Third Gender, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: July 3, 2017 06:22:36 IST
नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ट्रांसजेंडर्स (किन्नर) विद्यार्थियों को शिक्षित करने का फैसला किया है. इग्नू इसके लिए कोई फीस नहीं लेगा, यानि ट्रांसजेंडर्स की शिक्षा मुफ्त रहेगी. इग्नू के रजिस्ट्रार की ओर से सभी क्षेत्रीय केंद्रों को जारी निर्देश में कहा गया है कि इस संबंध में वे अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि ज्यादा से ज्यादा ट्रांसजेंडर्स विद्यार्थियों का इससे फायदा हो सके.
 
इग्नू के कुलपति प्रो. रवींद्र कुमार ने इग्नू के सभी केंद्रों व पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश देने की घोषणा की है. ट्रांसजेंडर्स विद्यार्थियों को किताबें मुफ्त दी जाएंगी और परीक्षा पास करने के बाद इग्नू विश्वविद्यालय की तरफ से डिग्री दी जाएगी. दाखिले अगले सत्र से शुरू हो जाएंगे. 
 
भारत सरकार की पहल पर थर्ड जेंडर समुदाय को मुख्यधारा में लाने के लिए किया जा रहा प्रयास अब रंग लाने लगा है. सर्वप्रथम उन्हें मतदान का अधिकार दिया गया तथा उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने हेतु विभिन्न योजनाएं आरंभ की गई.
 
 
वहीं इग्नू के कुलपति प्रोफेसर रविंद्र कुमार ने उन्हें इग्नू के सभी पाठ्यक्रमों में नि:शुल्क प्रवेश देने की घोषणा कर इस समुदाय के शैक्षणिक मानसिक स्तर को सुधारने की एक अनोखी पहल भी की है. बता दें कि थर्ड जेंडर शुरू से ही उपेक्षित रहे हैं और उनको मुख्य धारा से अलग ही माना जाता रहा है.
 
 
ट्रांसजेंडर्स के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यह बहुत अच्छा कदम है. उनका कहना है कि ज्यादातर ट्रांसजेंडर्स आर्थिक रूप से कमजोर ही होते हैं. ट्रांसजेंडर छात्र नियमित कक्षा में जाकर पढ़ने से बचते हैं क्योंकि लोग उन्हें जल्दी से अपना नहीं पाते हैं. इग्नू के इस कदम से हजारों ट्रांसजेंडर्स को फायदा होगा, क्योंकि अब वे बिना किसी खर्च के अपने घर में रहकर आगे की पढ़ाई कर सकेंगे.

Tags