Inkhabar

8वीं पास के लिए यहां निकली सरकारी नौकरी, सैलरी 22,000

आप भी अगर सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं तो अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.

india post,sarkari naukari,employment news,career news,job news,govt jobs,India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 10, 2017 06:00:15 IST
महाराष्ट्र : आप भी अगर सरकारी नौकरी पाने का सपना देखते हैं तो अब आपका ये सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. महाराष्ट्र पोस्टल सर्कल ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
 
पद का नाम
 
कुशल कारीगर
 
कुल पद की संख्या 
 
06
 
 
उम्र सीमा
 
इस पोस्ट के लिए उम्मीदवार की उम्र 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
 
योग्यता
 
इच्छुक उम्मीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान से 8वीं पास होना चाहिए.
 
अंतिम तारीख 
 
28 अगस्त 2017
 
 
ऐसे करें आवेदन
 
आप भी अगर इस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वेबसाइट www.indiapost.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके बाद अपने आवेदन पत्र के साथ आवश्‍यक दस्‍तावेजों की सेल्‍फ अटेस्‍टेड फोटोकॉपी को इस पते पर Sr. Manager, Department Of Posts, Mail Motor Service, 134/A, S.K.Ahire Marg, Worli, Mumbai 400018 भेजें.
 
सैलरी
 
इस पोस्ट के लिए प्रति माह 22000 रुपए सैलरी तय की गई है.

Tags