Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में सुरक्षा अधिकारी की भर्ती, पगार सवा करोड़

एलियन से धरती को बचाने के लिए NASA में सुरक्षा अधिकारी की भर्ती, पगार सवा करोड़

धरती को एलियन से बचाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भर्तियां कर रहा है. जिस पद के लिए भ्रती निकाली गई है उसका नाम 'प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर' है और ये फुलटाइम जॉब होगी

NASA, Planetary Protection Officer, Nasa hiring,  Earth, Space, US, Planet, Galaxy,  US citizen, alien, Science, world News, Hindi News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2017 11:36:54 IST
वॉशिंगटन: धरती को एलियन से बचाने के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा भर्तियां कर रहा है. जिस पद के लिए भर्ती निकाली गई है उसका नाम ‘प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर’ है और ये फुलटाइम जॉब होगी. इस पद पर आने व्यक्ति का काम धरती और चंद्रमा पर मानव द्वारा किए गए प्रदूषणों की रोकथाम करना होगा.
 
एक रिपोर्ट के अनुसार ‘प्लैनेटरी प्रोटेक्शन ऑफिसर’ को सलाना 187000 डॉलर यानी लगभग सवा करोड़ (11902662 रुपए) की सैलरी और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी. जॉब के पोस्ट में कहा गया है कि नासा प्लैनेटरी प्रोटेक्शन की अपनी नीतियो के लिए प्रतिबद्ध है, जिसमें धरती और सोलर सिस्टम बॉडीज में किसी भी प्रकार के प्रदूषण को रोकना शामिल है.
 
 
साथ में दूसरे ग्रहों से होने वाले खतरों से भी धरती को बचाने का काम करना होगा. इस नए अधिकारी को नासा के अगले अभियान में भी शामिल किया जाएगा जिसमें जूपिटर के चंद्रमा की सतह का निरीक्षण किया जाएगा.
 
रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पद के लिए वो ही व्यक्ति अप्लाई कर सकता है जिसके पास टॉप सरकरी सिविल सेवा में काम करने का कम से कम एक साल का अनुभव हो. इसके साथ ही फिजिकल साइंस, इंजीनियरिंग या गणित में एडवांस डिग्री होनी चाहिए. आप को बता दें कि इस पद के लिए केवल अमेरिकी नागरिक ही अप्लाई कर सकता है.

Tags