Inkhabar

SSC CGL final result 2016 : फाइनल रिजल्ट घोषित, यहां देखें रिजल्ट

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त ग्रेड स्तर (CGL) परीक्षा 2016 के अंतिम परिणाम आज घोषित करेगा.

SSC CGL final result 2016, SSC JE exam, CGL final result, CGL result, SSC CGL, Staff Selection Commission, SSC, CGL 2017, CGL 2017 tier result, CGL 2017 tier 1 exam, SSC CGL final result 2016, SSC JE exam, www.ssc.nic.in, Job news, India result
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2017 04:52:41 IST
नई दिल्ली : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) संयुक्त ग्रेड स्तर (CGL) परीक्षा 2016 के अंतिम परिणाम घोषित हो गया है. आयोग ने पिछले दिनों एक नोटिफेकिशन जारी करके फाइनल परिणाम घोषित करने के दिन का ऐलान किया था. SSC CGL 2016 final result आज शाम 11 बजे घोषित किया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर देखा जा सकता है. 
 
वहीं SSC CGL 2017 की टीयर 1 परीक्षा प्रक्रिया कल से शुरू होगी. SSC CGL 2017 की टियर 1 परीक्षा (5 अगस्त 2017) में बैठने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा दिशानिर्देशों का ध्यान रखना चाहिए. आयोग ने ‘क्या करें’ और ‘क्या नहीं करें’ के बारे में विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है. परीक्षा केंद्र में जाने से पहले विवरण के बारे में ठीक से पढ़ लेना चाहिए. 
 
 
दूसरी अधिसूचना में, एसएससी ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक परीक्षा 2017 (पेपर-आई) की संयुक्त भर्ती के अंतिम उत्तर कुंजी डाउनलोड करने की समय सीमा तय की है. अब उम्मीदवार 27 अगस्त 2017 तक प्रिंटआउट ले सकते हैं.
 
SSC CGL 2016 की परीक्षा के टियर I और टीयर II  में प्रदर्शन के आधार पर, 47 9 6 उम्मीदवारों को सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी के लिए टीयर III के लिए अर्हता प्राप्त की गई, 15030 उम्मीदवारों के लिए सीएसएसएस में सहायक विभाग अधिकारी और विदेश मंत्रालय में सहायक, 1254 उम्मीदवारों के लिए जूनियर सांख्यिकी अधिकारी, और अन्य सभी पदों के लिए 35089 उम्मीदवार टीयर III और डेस्ट के लिए योग्य थे.
 
 
SSC CGL 2016 परीक्षा के टियर I और टीयर द्वितीय में प्रदर्शन के आधार पर 4796 उम्मीदवारों को टीयर III के सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी पद के लिए, 15030 उम्मीदवारों को सीएसएस में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और एमईए में सहायक के लिए, 1254 उम्मीदवारों को जूनियर सांख्यिकी अधिकारी के लिए, 35089 उम्मीदवारों को टीयर III और डेस्ट के लिए योग्य घोषित किया था. 
 
इस बीच आयोग ने वैज्ञानिक सहायक भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. उम्मीदवार अब अपने आवेदन को 14 अगस्त 2017 को ssconline.nic.in पर या उससे पहले जमा कर सकते हैं.

 

Tags