Inkhabar

UP PCS-J Exam 2016: परीक्षा परिणाम घोषित, 670 अभ्यर्थी पास

लखनऊ : उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन (पीसीएस जे) 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा घोषित परिणाम में कुल 670 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इन 670 उम्मीदवारों में से न्यायिक सेवा के 218 पद भरे जाएंगे.   न्यायिक सेवा सिविल […]

UP PCS J,  UP PCS J exam result,  UP PCS-J exam result 2016,  UP PCS J mains exam result 2016,  UPPCS,  Judicial Service Civil Judge Junior Division, Uttar Pradesh, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 19, 2017 06:10:35 IST
लखनऊ : उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिविजन (पीसीएस जे) 2016 मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा घोषित परिणाम में कुल 670 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. इन 670 उम्मीदवारों में से न्यायिक सेवा के 218 पद भरे जाएंगे.
 
न्यायिक सेवा सिविल के जज जूनियर डिविजन में 2018 पदों में से 111 पद अनारक्षित, 45 एससी, चार एसटी और 58 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं. परीक्षा का परिणाम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देखा जा सकता है. आयोग के सचिव के अनुसार उम्मीदवारों के प्राप्तांक एवं श्रेणीवार कट ऑफ अंक आयोग की वेबसाइट पर अंतिम परिणाम घोषित होने के उपरांत अपलोड किए जाएंगे.  
 
आयोग ने पीसीएस जे 2016 की मुख्य परीक्षा 18, 19 एवं 20 दिसंबर 2016 को राज्य के कई केंद्रों पर आयोजित कराई थी. बता दें कि पीसीएस जे प्री में सफल 2149 अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे. आयोग ने इंटरव्यू की तिथि अभी घोषित नहीं की गई है.

Tags