Inkhabar

NPCIL ने 10वीं पास के लिए निकाली बंपर वैकेंसी, इस तारीख से पहले करें आवेदन

अगर आप 10वीं पास हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखरी हैं. दरअसल, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है.

nuclear power corporation of india recruitment 2017, NPCIL, npcil vacancies, npcil vacancies 2017, npcil backlog vacancies 2017, npcil recruitment 2017, npcil recruitment, npcil careers, NPCIL, NPCIL jobs, www.npcil.nic.in recruitment 2017, npcil recruitment 2017 apply online, npcil recruitment process, NPCIL Recruitment 2017 for 10th pass, NPCIL Recruitment 2017 for 12th pass,
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 08:13:33 IST
नई दिल्ली: अगर आप 10वीं पास हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए खुशखरी हैं. दरअसल, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NPCIL) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है.
 
 NPCIL ने लगभग 80 व्यापार शिक्षुओं (ट्रेड एप्रेंटिसिस) पदों पर भर्ती निकाली है. अगर आप भी यह नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो जल्द आवेदन करें.
 
आवेदन की आखिरी तारीख
 
3 अक्टूबर, 2017
 
 
शैक्षणिक योग्यता
 
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को 10वीं पास होने के साथ ही अपने पेशे में आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है.
 
आयु सीमा
 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 16 से 24 साल के बीच की तय की गई है.
 
फीस 
आवेदन के लिए उम्मीदवार को कोई फीस देने की जरूरत नहीं है.
 
इच्छुक उम्मीदवार यहां करें आवेदन
 
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें एप्लीकेशन फॉर्म भरकर अपने सेल्फ अटेस्टिड डॉक्यूमेंट्स की फोटोकॉपी डाक के जरिए भेजनी होगी. ज्यादा जानकारी के लिए  www.npcil.nic.in  पर जाकर हासिल कर सकते हैं. 

Tags