Inkhabar

CAT 2017 : ऑनलाइन आवेदन का आज अंतिम दिन, ऐसे करें अप्लाई

लखनऊ : कैट 2017 के लिेए ऑनलाइन अप्लाई करने का आज अंतिम दिन हैं. इच्छकु उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैट 2017 परीक्षा संभवतः इस साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी. अनुमान के अनुसार इस परीक्षा में 2 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. बता […]

CAT 2017, IIM CAT, IIM Lucknow, CAT 2017 notification, Common Admission Test 2017, CAT exam, www.iimcat.ac.in, Lucknow, CAT 2017 official notification, CAT exam 2017, cat 2017 registration, Education news
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2017 08:21:15 IST
लखनऊ : कैट 2017 के लिेए ऑनलाइन अप्लाई करने का आज अंतिम दिन हैं. इच्छकु उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. कैट 2017 परीक्षा संभवतः इस साल नवंबर के आखिरी सप्ताह में आयोजित की जाएगी. अनुमान के अनुसार इस परीक्षा में 2 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है. बता दें कि कैट देश में सबसे प्रतिष्ठित प्रबंधन प्रवेश परीक्षाओं में से एक है. नोटिफिकेशन आधिकारिक साइट iimcat.ac.in पर जारी किया जाएगा.
 
इस साल आईआईएम लखनऊ पीजीपी प्रवेश चेयर प्रोफेसर नीरज द्विवेदी कैट परीक्षा के लिए संयोजक होंगे. सात साल के अंतराल के बाद आईआईएम लखनऊ को कैट परीक्षा आयोजित करने की जिम्मेदारी दी गई है. उम्मीद कि इस बार आईआईएम, परीक्षा के पैटर्न / परीक्षण शहर, तारीख और आवेदन प्रक्रिया में कुछ बदलाव करेगा.
 
  
नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवारों को निम्न बातें जानना जरुरी है.
 
1. आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत, आवेदन करने की आखिरी तारीख
2. आवेदन करने के लिए कहां, कैसै और कब तक करना है.  
3. आवेदन शुल्क शुल्क पर नजर रखे, ये बढ़ाया जा सकता है.
4. आईआईएम लखनऊ छोटे शहरों से छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सूची में कुछ और परीक्षा वाले शहरों को जोड़ सकता है.
6. पात्रता और पंजीकरण 
6- आधिकारिक सूचना में कैट 2017 के लिए पात्रता आवश्यकताओं और प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आईआईएम द्वारा जारी आरक्षण नीति को भी स्पष्ट किया जाएगा. उम्मीदवारों को परीक्षा की रिजर्वेशन पॉलिसी के बारे में जानना बेहद जरुरी है. 

Tags