Inkhabar

UPSC ESE 2018: ऑनलाइन अप्लाई करने का आज अंतिम दिन, जल्द करें आवेदन @upsc.gov.in

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) के लिए आवेदन करने की आज (23 अक्तूबर) अंतिम दिन है.

UPSC, UPSC ESE 2018, www.upsc.gov.in,  UPSC ESE Exam 2018, UPSC ESE application
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2017 05:24:25 IST
नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा (ईएसई) के लिए आवेदन करने की आज (23 अक्तूबर) अंतिम दिन है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने ते इच्छुक है और अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं वो आज जल्दी से जल्दी ऑनलाइन अप्लाई कर दें. इस परीक्षा के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा. ऑनलाइन आवेदन सोमवार 23 अक्टूबर की शाम 6 बजे तक किए जा सकेंगे. वहीं यूपीएससी UPSC ESE 2018 का आयोजन 7 जनवरी 2018 को करेगा. UPSC ESE 2018 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 26 दिसंबर, 2017 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होंगे. उम्मीदवारों को 200 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा. महिला और एससी, एसटी और पीएच सहित आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को शुल्क से छूट दी गई है.
 
कैसे करें आवेदन-
UPSC ESE 2018 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं और पूरी अधिसूचना पढ़ें.
चरण 2: फिर (upsc.gov.in) पर जाकर लिंक इंजीनियरिंग सर्विसेज परीक्षा (UPSC ESE 2018) पर क्लिक करें.
चरण 3: दो भाग होंगे – भाग I और II.
चरण 4: निर्देशों को सावधानीपूर्वक पढ़ें और पृष्ठ के निचले भाग पर हाँ पर क्लिक करें.
चरण 5: आयु, योग्यता आदि जैसे आवश्यक विवरण भरें.
चरण 6: दूसरे भाग में पंजीकरण, परीक्षा शुल्क का भुगतान करें, परीक्षा केंद्र का चयन करें, फोटो अपलोड करें और हस्ताक्षर करें.
चरण 7: आपके द्वारा की गई घोषणा के लिए सहमति दें.
 
शैक्षिक योग्यता: परीक्षा देने वाले उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग में डिग्री चाहिए. उम्मीदवार की उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
 

Tags