Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • CSAB Supplementary Round Result Declared: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड सीएसएबी ने जारी किया सप्लीमेंट्री सीट एलॉटमेंट रिजल्ट, www.csab.nic.in पर करें चेक

CSAB Supplementary Round Result Declared: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड सीएसएबी ने जारी किया सप्लीमेंट्री सीट एलॉटमेंट रिजल्ट, www.csab.nic.in पर करें चेक

CSAB Supplementary Round Result Declared: केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड, सीएसएबी ने सप्लीमेंट्री राउंड परिणाम को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. काउंसलिंग में शामिल होने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम सप्लीमेंट्री राउंड की इस लिस्ट में शामिल होगा, वे विभिन्न एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआईस में एडमिशन लेने के लिए योग्य हो जाएंगे.

CSAB Supplementary Round Result Declared
inkhbar News
  • Last Updated: August 11, 2019 06:53:14 IST

नई दिल्ली. CSAB Supplementary Round Result Declared: सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड, सीएसएबी ने सप्लीमेंट्री राउंड के सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को जारी कर दिया है. उम्मीदवार इस रिजल्ट का काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे. उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो चुका है और वे अब अपने रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. जिन उम्मीदवारों का नाम सप्लीमेंट्री राउंड की इस लिस्ट में शामिल होगा, वे विभिन्न एनआईटी, आईआईआईटी और जीएफटीआईस में एडमिशन लेने के लिए योग्य हो जाएंगे.

केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड, सीएसएबी ने सप्लीमेंट्री राउंड परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी किया है. उम्मीदवार ध्यान दें कि जिनके पास वैद्द जेईई मेन्स रैंक होगी सिर्फ उनपर ही एडमिशन के लिए विचार किया जाएगा. सीएसएबी 2019 सप्लीमेंट्री राउंड काउंसलिंग में सिर्फ उन्होंने ही भाग लिया जिन्होंने जेईई मेन्स 2019 प्रवेश परीक्षा को सफलतापूर्वक क्वालीफाई किया था. जेईई मेन्स 2019 के परिणाम पहले ही जारी किए जा चुके हैं. उम्मीदवार अपनी सीट आवंटन के अनुसार कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार अपने सभी दस्तावेज तैयार रखें. उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स को फॉलो कर सीएसएबी सप्लीमेंट्री राउंड के रिजल्ट को देख सकते हैं.

How to check CSAB 2019 Supplementary Round Result: सीएसएबी सप्लीमेंट्री राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे करें चेक

  • सबसे पहले उम्मीदवार सीएसएबी की ऑफिशियल वेबसाइट csab.nic.in पर जाएं.
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर ही Seat Allotment लिंक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर उम्मीदवार अपनी लॉग इन डीटेल्स भरें.
  • डीटेल्स भरने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा.
  • उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें.

OSSSC Constable PSM PET Result Declared: ओडिशा सब ऑर्डिनेट स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ओएसएसएससी ने जारी किया एक्साइज कॉन्सटेबल पीईटी पीएसएम रिजल्ट, www.osssc.gov.in पर करें चेक

APPSC FBO Result 2019: आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग ने वन बीट अधिकारी और सहायक बीट अधिकारी परिणाम किया जारी, ऐसे करें चेक www.psc.ap.gov.in

Tags