Inkhabar
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • QS Employable Ranking List 2020: आईआईटी दिल्ली, बाम्बे, मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शुमार, जानें किसे मिली कितनी रैंकिंग

QS Employable Ranking List 2020: आईआईटी दिल्ली, बाम्बे, मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शुमार, जानें किसे मिली कितनी रैंकिंग

QS Employable Ranking List 2020:, QS World Top Universities Ki List: क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबलिटी रैंकिंग लिस्ट 2020 जारी की जा चुकी है. भारत से चार संस्थानों ने इस लिस्ट में टॉप 200 में जगब बनाई है. इसमें आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी शामिल हैं. मैसाचुसेट्स इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने लगातार दूसरी बार लिस्ट में पहला स्थान प्राप्त किया है.

QS Employable Ranking List 2020
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2019 10:27:00 IST

नई दिल्ली. QS Employable Ranking List 2020: दुनिया के टॉप 200 यूनिवर्सिटी/ संस्थानों में भारत के चार संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है. लंदन में जारी की गई क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबलिटी रैंकिंग लिस्ट 2020 में आईआईटी दिल्ली, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी मद्रास और दिल्ली यूनिवर्सिटी को दुनिया के टॉप 200 संस्थानों में शुमार किया गया है. लिस्ट में लगातार दूसरे साल मैसाचुसेट्स इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) ने पहला स्थान प्राप्त किया है, वहीं स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दूसरे स्थान पर काबिज है.

आपको बता दें कि क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबलिटी रैंकिंग लिस्ट (QS Graduate Employability Ranking List) ग्रेजुएट युवाओं को रोजगार देने के मामले समेत अन्य चार मानकों को ध्यान में रखते हुए जारी की गई है. पिछले साल जारी की गई क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबलिटी रैंकिंग लिस्ट में भारत की ओर से तीन संस्थान ही इस लिस्ट में जगह बना पाए थे, वहीं इस बार चार संस्थानों को लिस्ट में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है.

Top 10 Higher Education Institutions in QS Graduate Employability Rankings 2020 List: QS स्नातक रोजगार रैंकिंग 2020 सूची में शामिल टॉप 10 उच्च शिक्षा संस्थान

  1. मैसाचुसेट्स इन्स्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  2. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  3. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी
  5. हावर्ड यूनिवर्सिटी
  6. सिन्हुआ यूनिवर्सिटी
  7. मेलबर्न यूनिवर्सिटी
  8. यूनिवर्सिटी ऑफ कैंब्रिज
  9. यूनिवर्सिटी ऑफ हांगकांग
  10. यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफोर्ड

 

भारतीय संस्थानों को मिली इतनी रैंक

  • आईआईटी बॉम्बे 111-120
  • आईआईटी दिल्ली 151-160
  • आईआईटी मद्रास 171-180
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी 191-200
  • आईआईटी खड़गपुर 201-250
  • बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस 251-300
  • बॉम्बे यूनिवर्सिटी 251-500
  • आईआईएससी बेंगलुरु 301-500
  • आईआईटी कानपुर 301-500
  • कलकत्ता यूनिवर्सिटी 301-500

कैसे तय होती है रैंकिंग
क्यूएस के शोध निदेशक बेन सोटर ने बताया कि क्यूएस ग्रेजुएट एम्प्लॉयबलिटी रैंकिंग लिस्ट में शामिल होने के लिए संस्थानों/यूनिवर्सिटी को पांच मानकों पर परखा जाता है. इनमें एल्युमनाई आउटकम, एम्पलॉयर के साथ पार्टनरशिप, एम्पलॉयर-छात्र संबंध और ग्रेजुएट्स को रोजगार रेट शामिल हैं. इन्हीं चार मानकों को ध्यान में रखते हुए दुनिया के टॉप संस्थानों को चुना जाता है. इसमें से सबसे ज्यादा स्कोर पाने वालों में आईआईटी बॉम्बे 54 %, आईआईटी दिल्ली 45% मद्रास 42.6 और दिल्ली विश्वविद्यालय 39.01 % शामिल हैं.

NEST 2019 Result: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट एनईएसटी परिणाम www.nestexam.in पर होगा जारी, जानें कैसे करें मार्क्स कैलकुलेट

UPSSSC Recruitment 2019: उत्तर प्रदेश यूपीएसएसएससी में सहायक शोध अधिकारी के 904 पदों पर निकली भर्ती, अप्लाई upsssc.gov.in

Tags