Inkhabar

OMG ! इस महिला के पेट में बच्चे की जगह पल रहे थे 150 केंचुए

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से करीब 150 केंचुए बाहर निकाले हैं. फिलहाल महिला स्वस्थ्य हैं.

earthworms, stomach, health, up news, mughalsarai, khabar jara hatkar, state news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 8, 2017 05:17:56 IST
मुगलसराय. उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. दरअसल, यहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर एक महिला के पेट से करीब 150 केंचुए बाहर निकाले हैं. फिलहाल महिला स्वस्थ्य हैं.
 
 
खबर के अनुसार यह महिला मुगलसराय जिले के नई बस्ती निवासी दिलशाद अहमद की पत्नी नेहा बेगम है. गुरुवार को अचानक महिला के पेट में अचानक जोर से दर्द शुरू गया, जिसके बाद परिवार वालों मे महिला को तुरंत एक अस्पताल में भर्ती कराया.
 
 
इसके बाद अस्पताल में इस महिला का अल्ट्रासाउंड करवाया गया. अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट में पता चला कि नेहा की आंत में कई केंचुए फंसे हुए हैं. जिसके दो दिन बाद यानि शनिवार को महिला का ऑपरेशन किया गया. करीब 4 घंटों की मशक्कत के बाद डॉक्टर्स ने उस महिला के पेट से 150 केंचुए बाहर निकालें.
 
वहीं मामले में जानकारी देते हुए डॉक्टर ने बताया कि ऐसा साग-सब्जी में केंचुए के अंडे होने की वजह से हो सकता है. उन्होंने आगे यह भी बताया कि महिला अब पूरी तरह से स्वस्थ्य है और जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी भी मिल सकती है.
 

Tags