Inkhabar

इस 4 साल के बच्चे को याद है अपने पिछले जन्म की सारी बातें !

पुनर्जन्म की कहानियां हम अक्सर फिल्मों में देखते और सुनते हैं और बाद में इसे मनगढ़ंत समझकर भूल जाते हैं. लेकिन आज हम आपको रियल लाईफ में एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपने पिछले जन्म की हर छोटी-छोटी बातें याद हैं.

rebirth story, up news, weird news, khabar jara hatkar, state news, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: January 10, 2017 08:48:39 IST
लखनऊ. पुनर्जन्म की कहानियां हम अक्सर फिल्मों में देखते और सुनते हैं और बाद में इसे मनगढ़ंत समझकर भूल जाते हैं. लेकिन आज हम आपको रियल लाईफ में एक ऐसे बच्चे के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे अपने पिछले जन्म की हर छोटी-छोटी बातें याद हैं.
 
 
यह बच्चा उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जिले का रहने वाला है. इसका बच्चे का नाम सूर्य प्रकाश बबलू है. बबलू  का दावा है कि  पिछले जन्म में वो दिल्ली से आगे मनवाला गांव के निवासी शिवशंकर का बेटा चन्द्रमूड़ी है. जो कि लोनिया बिरादरी का परिवार है.
 
 
बबलू ने बताया है कि वह पिछले जन्म में किसान था और उसके पास 10 बीघा जमीन थी. इसके अलावा उसके पास 9 कमरों का पक्का मकान था और साथ में ट्रैक्टर भी. बबलू अपने भाइयों में सबसे बड़ा था. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि बबलू जो भी बता रहा है उसमें कितनी सच्चाई है. लेकिन उसके इस दावे के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. 
 
वहीं बबलू के पिता का कहना है कि उसने करीब दस दिन पहले से ही यह पिचले जन्म की बात करनी शुरू की है. पिता ने बताया कि बबलू अभी केवल चार साल का ही है.

Tags