Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • कुत्ते की मौत के बाद इस युवक ने उठाया ऐसा कदम की सुनकर चौंक जाएंगे आप…

कुत्ते की मौत के बाद इस युवक ने उठाया ऐसा कदम की सुनकर चौंक जाएंगे आप…

महाराष्ट्र के पुणे में मैनेजमेंट के एक छात्र ने 6वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है. उसने अपने प्यारे कुत्ते की मौत के बाद डिप्रेसन में आकर यह कदम उठाया है. इस बात का खुलासा उसके पास से मिले सुसाइड नोट में हुआ है.

dogs death, man commits suicide after pets death, pets, Pune, Pune man commits suicide, suicide  Symbiosis Group Of Colleges Pune, Pune news, state news in hindi
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2017 08:13:40 IST
मुंबई.  महाराष्ट्र के पुणे में मैनेजमेंट के एक छात्र ने 6वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया है. उसने अपने प्यारे कुत्ते की मौत के बाद डिप्रेसन में आकर यह कदम उठाया है. इस बात का खुलासा उसके पास से मिले सुसाइड नोट में हुआ है. 
 
 
यह घटना हड़पसर इलाके की सोमवार रात करीब 8.30 बजे की है. 22 साल का हर्षवर्धनसिंह राघव मूल रुप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. हर्षवर्धन सिंह छत्तीसगढ़ में अपने घर एक सिस्का नाम का कुत्ता पाला था. जिसकी वो काफी केयर करता था और सिस्का उसके दिल के काफी करीब था. कुछ दिन पहले सिस्का की मौत हो गई थी और उसकी मौत के बारे में से ही हर्षवर्धन सदमें में था. 
 
 
हर्षवर्धन पुणे में सिम्बॉयोसिस कॉलेज के हॉस्टेल में रहता था. खबर है कि वह छुट्टी के दिन अपने रिश्तेदारों से मिलने के लिए हड़पसर जाया करता था. पुलिस के अनुसार हर्षवर्धन हड़पसर इलाके में रहने वाले अपने रिश्तेदारों से मिलने गया था और वहीं उसने 6वीं मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी. पुलिस ने हर्षवर्धन के पास से एक सुसाइड नोट बराबद किया. 
 
पुलिस ने बताया कि उसने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह अपने प्यारे कुत्ते सिस्का से मिलने जा रहा है और उसकी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

Tags