Inkhabar

डॉक्टरों ने किया कमाल, मरीज के पेट से निकाला 11 साल पुराना बल्ब

सऊदी अरब के डॉक्टरों ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. डॉक्टरों ने इसी सप्ताह एक मरीज के पेट से लाइट बल्ब को निकाल पाने में सफलता पाई है.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 2, 2017 17:25:54 IST
नई दिल्ली:  सऊदी अरब के डॉक्टरों ने एक अनोखा कारनामा कर दिखाया है. डॉक्टरों ने इसी सप्ताह एक मरीज के पेट से लाइट बल्ब को निकाल पाने में सफलता पाई है. बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय इस एशियाई आदमी ने बचपन में आज से करीब ग्यारह साल पहले गलती से बल्ब को निगल लिया था. 
 
 
सऊदी अरब की एक न्यूज़ वेबसाइट al Weeam के मुताबिक, इस शख्स को पेट में दर्द, बुखार और थकान की शिकायत के बाद पूर्वी अल-अहसा स्थित प्रिंस सऊद बिन जलावी अस्पताल के आपाताकालीन वार्ड में भर्ती किया गया था. 
 
इसके बाद डॉक्टरों ने कई बार उस शख्स की जांच की और फिर उसके पेट में डॉक्टर को जो अजीब चीज़ मिली, वो हैरान करने वाला था. 
उस शख्स को सर्जरी के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों को एक आश्चर्यजनक चीज़ मिली. और वो चीज थी बल्ब. डॉक्टरों ने इस शख्स के पेट से बल्ब को निकालकर बाहर किया.
 
 
बाद में उस शख़्स ने डॉक्टर को बताया कि जब वो दस साल का था, तब उसने गलती से बल्ब निगल लिया था. हैरान करने वाली बात ये है कि पिछले दस सालों में यह बल्ब आंत में अच्छी तरह से संरक्षित रहा.
 
आपको बता दें कि यह ऑपरेशन करीब एक घंटे 15 मिनट तक चला. अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य बताया जा रहा है. हालांकि, उसकी देख-रेख के लिए डॉक्टर उसे कुछ दिन और अस्पताल में रखेंगे.

Tags