Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • ब्रिटेन के स्कूल ने शॉर्ट्स पहनने से किया मना तो गर्मी से परेशान लड़कों ने पहन ली स्कर्ट

ब्रिटेन के स्कूल ने शॉर्ट्स पहनने से किया मना तो गर्मी से परेशान लड़कों ने पहन ली स्कर्ट

ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है. जब ब्रिटेन के एक शिक्षण संस्थान ने शॉर्ट्स पहनने पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया, तो लड़कों ने विरोध का जबर्दस्त तरीका अपनाया और स्कर्ट पहन कर स्कूल पहुंच गये.

Britain, School, Shorts ban, skirt, Students, Protest, Headmaster, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: June 23, 2017 12:00:33 IST
नई दिल्ली : ब्रिटेन में विरोध प्रदर्शन का एक अनोखा अंदाज देखने को मिला है. जब ब्रिटेन के एक शिक्षण संस्थान ने शॉर्ट्स पहनने पर पाबंदी लगाने का फरमान जारी किया, तो लड़कों ने विरोध का जबर्दस्त तरीका अपनाया और स्कर्ट पहन कर स्कूल पहुंच गये. 
 
बताया जा रहा है कि ब्रिटेन के डेवोन में स्कूल प्रशासन ने करीब 30 लड़कों को शॉर्ट्स पहनकर आने से मना कर दिया. इस बात का विरोध जताने के लिए लड़के स्कर्ट पहनकर पहुंच गये.
 
 
इससे पहले बढ़ती गर्मी के कारण छात्रों ने स्कूल प्रशासन से यूनिफॉर्म बदलने का अनुरोध किया था, मगर स्कूल प्रशासन ने इस बात को सिरे से इनकार कर दिया. छात्रों का कहना है कि वे इस भीषण गर्मी में पूरे दिन फुलपैंट पहन कर नहीं बैठ सकते. यही वजह है कि उनलोगों ने शॉर्ट्स पहनने की इजाजत मांगी थी. 
 
हालांकि, इस पर स्कूल के प्रधानाचार्य एमी मिशेल का कहना है कि शॉर्ट्स स्कूल के यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है, इसलिए इसकी इजाजत नहीं दी जा सकती. 
इससे पहले स्कूल में पांच छात्रों से शिक्षकों ने कहा था कि छोटे कपड़े पहनकर आने पर उन्हें कक्षा में अलग-थलग कर दिया जाएगा. यही वजह है कि  छात्र इस तरह के कपड़े पहनकर आए.
 
 
हालांकि, इस मामले में एक छात्र की मां का कहना है कि गर्मी की शिकायत करने के बाद उनके 14 वर्षीय बेटे के प्रधानाध्यापक ने खुद शॉर्ट्स पहन कर आने की बात कही थी. उनका कहना है कि जिस तरह से टीचर की तरफ से अलग-थलग करने की बात कही गई, उससे यही लगता है कि प्रधानाध्यापक ने मजाक में ये बात कही होगी.
 
मगर प्रधानाध्यापक की बात को इस बच्चे ने सच मान लिया और वो स्कूल में स्कर्ट पहन कर चला गया. कहीं उसे टीचर की तरफ से कुछ पनिशमेंट न मिल जाए, इसलिए उसने अन्य चार लोगों के साथ स्कर्ट पहन कर स्कूल चला गया. 
 

Tags