Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • रामगोपाल वर्मा ने सानिया मिर्ज़ा की छोटे स्कर्ट वाली फोटो पोस्ट कर लिख दिया कुछ ऐसा…

रामगोपाल वर्मा ने सानिया मिर्ज़ा की छोटे स्कर्ट वाली फोटो पोस्ट कर लिख दिया कुछ ऐसा…

बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कुछ दिन पहले ट्विटर से अलविदा कह दिया था. लेकिन सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब कमेंट की वजह से वह अभी सुर्खियों में बने हुए है. रामू बदलते दिन के साथ ड्रामा किंग बनते जा रहे हैं और इस बार फिर से रामू ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर और जानकर आप हैरान हो जाएंगे.

Ram Gopal Varma, Sania Mirza, Sunny Leone, Bollywood News, Bollywood
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2017 16:02:04 IST
मुंबई: बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने कुछ दिन पहले ट्विटर से अलविदा कह दिया था. लेकिन सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब कमेंट की वजह से वह अभी सुर्खियों में बने हुए है. रामू बदलते दिन के साथ ड्रामा किंग बनते जा रहे हैं और इस बार फिर से रामू ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर और जानकर आप हैरान हो जाएंगे.
 
दूसरे शब्दों में कहे तो राम गोपाल वर्मा कॉन्ट्रोवर्सी से ज्यादा दिन दूर ही नहीं रह पाते. वह आए दिन सोशल मीडिया पर ऐसे-ऐसे कमेंट करते रहते हैं जिससे उनकी फजीहत ही क्यों न हो जाए. अब रामगोपाल वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टेनिस प्लेयर सानिया मिर्ज़ा की एक फोटो पोस्ट की है जिसमें स्कर्ट से उनका अंडरवेयर नज़र आ रहा है. 
 
इस फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है, ‘एक लड़की ने किसी को बताया कि ‘मेरी बेटी सनी लियोन बनना चाहती है’ से उसे अपनी कहानी याद आई. वह टेनिस में बहुत अच्छी थी. लेकिन एक उम्र के बाद उसके पिता ने उसे इसलिए खेलने नहीं दिया, कि उसे स्कर्ट्स पहननी पड़तीं. यह फिल्म ऐसे पिछड़े दिमागों को सामने लाने के बारे में है जो एक लड़की की सेक्शुऐलिटी को उसके खिलाफ इस्तेमाल करते हैं.
 
 

A girl told someone,MBSLBCI reminded her of,though she was very good at Tennis her father refused to permit her to play beyond a age because she will have to wear skirts ..The film is about exposing these regressive minds who use a girl's sexuality against herself

A post shared by RGV (@rgvzoomin) on

वह इसके ज़रिए जो मेसेज देना चाह रहे थे वह साफ तौर पर पेश नहीं हो पाया और सोशल प्लैटफॉर्म्स पर उनकी हिस्ट्री को देखते हुए उन्हें हर तरफ से लताड़ पड़ी. लेकिन इस क्रिटिसिज़म से उन्हें कोई खास फर्क पड़ता नहीं दिखा क्योंकि अबतक उन्हें इस तरह के कॉमेंट्स की आदत हो चुकी होगी.

 
 
सत्या, रंगीला और सरकार जैसी फिल्में बनाने वाले RGV ने पिछले दिनों ट्विटर छोड़कर इंस्टाग्राम जॉइन कर लिया था, ताकि वह ज्यादा फोटो और विडियो पोस्ट कर सकें. बदकिस्मती से, वह यहां भी कांड कर बैठे.
 
 

Tags