Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Youtube पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में इस कपल ने किया ऐसा स्टंट, बन गया LIVE मर्डर…

Youtube पर फॉलोअर्स बढ़ाने के चक्कर में इस कपल ने किया ऐसा स्टंट, बन गया LIVE मर्डर…

सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है. इस प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए बहुत से लोग नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. लेकिन फैमस होने की ख्वाहिश में कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसके लिए उन्हें पूरी जिंदगी पछताना पड़ता है.

girl shoots her boyfriend, youtube, youtube video, youtube viral videos, youtube stunt video, live murder, viral video, social media, america, hindi news, viral news
inkhbar News
  • Last Updated: June 29, 2017 07:21:20 IST
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर रोजाना कई तरह की वीडियो और तस्वीरें वायरल होती रहती है. इस प्लेटफॉर्म पर फेमस होने के लिए बहुत से लोग नए-नए तरीके खोजते रहते हैं. लेकिन फैमस होने की ख्वाहिश में कई बार लोग कुछ ऐसा कर जाते हैं जिसके लिए उन्हें पूरी जिंदगी पछताना पड़ता है.
 
कुछ ऐसा ही हुआ है अमेरिका की रहने वाली मोनालिसा पेरेज के साथ. मोनालिसा ने अपने फेमस होने के चक्कर में कैमरे के सामने ही अपने ब्यॉयफ्रेंड पेड्रो रुइज को मार दी.
 
 
दरअसल,  मोनालिसा यूएसए के मिनिसोटा स्टेट की रहने वाली हैं. मोनालिसा के बॉयफ्रेंड पेड्रो रुइज़ और वो दोनों ही एक यूट्यूब चैनल चलाते थे. खबर के अनुसार पेड्रो ने अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए एक स्टंट रचा जिसमें उन्होंने तय किया कि पेड्रो एक मोटी किताब अपने सीने के सामने पकड़ेंगे और मोनालिसा उस किताब पर गोली चलाएगी. 
 
जिसके बाद दोनों इस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करने वाले थे. जब मोनालिसा ने कैमरे के सामने गोली चलाई तो गोली किताब का भेदते हुए पेड्रो के सीने में जा लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.  इस घटना के दौरान आस-पड़ोस के तकरीबन तीस लोग वहां मौजूद थे.
 
 
अब मोनालिसा पर गैर-इरादतन हत्या का केस चल रहा है. बता दें कि मोनालिसा प्रेग्नेंट है और दोनों की एक तीन साल की बेटी भी है.
 
वहीं पेड्रो की आंटी लिसा ने प्रेस को बताया कि पेड्रो को एडवेंचर का बहुत शौक था. वो हमेशा कुछ न कुछ ख़तरनाक स्टंट करने की जुगत में लगा रहता था. उन्होंने बताया कि जब उन्हें जब इस स्टंट के बारे में सुना था तो उन्होंने बहुत रोका था उन्हें. लेकिन पेड्रो का कहना था कि उन्हें फेमस होना है. उन्हें और व्यूअर्स चाहिए.

Tags