Inkhabar

छत्तीसगढ़ के कोरिया में इस परिवार में हुआ ‘GST’ का जन्म…

30 जून की आधी रात 12 बजे यानी एक जुलाई को देश में एक नहीं बल्कि तीन जीएसटी का जन्म हुआ है. एक तो गुड्स एंड सर्विसेज बिल, जिसे 30 जून की आधी रात को पूरे देश में लागू किया गया है तो वहीं दूसरा राजस्थान में और तीसरा छत्तीसगढ़ में.

Chhattisgar, Koriya, GST, Girl child named GST, newborn girl child, 1 July, goods and services tax, rajasthan, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 5, 2017 04:05:41 IST
कोरिया : 30 जून की आधी रात 12 बजे यानी एक जुलाई को देश में एक नहीं बल्कि तीन जीएसटी का जन्म हुआ है. एक तो गुड्स एंड सर्विसेज बिल, जिसे 30 जून की आधी रात को पूरे देश में लागू किया गया है तो वहीं दूसरा राजस्थान में और तीसरा छत्तीसगढ़ में.
 
दरअसल जिस दिन देश में जीएसटी लागू किया गया था उसी दिन छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के एक परिवार में बेटी का जन्म हुआ. माता-पिता ने अपनी बेटी के जन्म को यादगार बनाने के लिए उसका नाम ही जीएसटी रख दिया. हालांकि ये बात सुनने में थोड़ी अजीब जरूर लग सकती है, लेकिन यही सच है.
 
कोरिया के बैकुण्ठपुर की बस्ती में पैदा हुई नन्हीं जीएसटी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. कोरिया निवासी जगदीश प्रसाद की पत्नी सरोजनी गर्भवती थीं. उन्हें एक जुलाई को प्रसव पीड़ा हुई और उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया. 
 
केवल छत्तीसगढ़ में ही नहीं बल्कि राजस्थान में भी एक जीएसटी का जन्म हुआ है. जिस वक्त देश भर में जीएसटी लागू किया गया था उसी वक्त राजस्थान के व्यावर में एक बच्चे का जन्म हुआ. उसकी मां ने अपने बच्चे का नाम जीएसटी रखने का फैसला किया है. बच्चे का जन्म 30 जून की रात 12.02 पर हुआ था.   

Tags