Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • क्या कहा… इस देश के पहले प्रेगनेंट पुरूष ने दिया बेटी को जन्म !

क्या कहा… इस देश के पहले प्रेगनेंट पुरूष ने दिया बेटी को जन्म !

कुछ समय पहले जिस ब्रिटेन के शख्स के गर्भवती होने की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया था, उस शख्स ने बच्ची को जन्म दिया है. जी हां, ब्रिटने के पहले गर्भवती पुरुष हेटडन क्रॉस ने एक बच्ची को जन्म दिया था. 21 साल के हेडन ने जब गर्भवती होने की बात कही थी, तब वो सुर्खियों में आए थे. हेडेन शुक्राणु डोनेट करने वाले एक शख्सकी मदद से क्रॉस प्रेगनेंट हुए थे.

Pregnant, Man, Britain, Birth, Britain first pregnant man, Hayden Cross, Hayden Cross pregnancy, Hayden Cross daughter, World News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2017 11:14:51 IST
लंदन : कुछ समय पहले जिस ब्रिटेन के शख्स के गर्भवती होने की खबरों ने लोगों को हैरान कर दिया था, उस शख्स ने बच्ची को जन्म दिया है. जी हां, ब्रिटने के पहले गर्भवती पुरुष हेटडन क्रॉस ने एक बच्ची को जन्म दिया था. 21 साल के हेडन ने जब गर्भवती होने की बात कही थी, तब वो सुर्खियों में आए थे. हेडेन शुक्राणु डोनेट करने वाले एक शख्सकी मदद से क्रॉस प्रेगनेंट हुए थे.
 
बता दें कि यह अपने आप दुनिया का सबसे अनोखा केस है. हेडेन ने ऑपरेशन की मदद से एक बेटी को जन्म दिया है. हेडेन ने करीब तीन साल पहले लिंग बदलवा कर ट्रांसजेंडर महिला से पुरुष बन गये थे. एक समय उन्हें इसी कारण से जान से मारने की धमकी भी मिली थी. 
 
 
बताया जा रहा है कि बीते 16 जून को हेडन ने अस्पताल में बेटी को जन्म दिया. बता दें कि लिंग परिवर्तन कराकर महिला से पुरूष बने क्रास कानूनी रूप से तीन साल से एक पुरूष के रूप में रह रहे हैं. हालांकि, ब्रिटेन के सरकारी नेशनल हेल्थ सर्विस ने उन्हें अपना शुक्राणु फ्रीज करने की प्रक्रिया से इंकार कर दिया था.
 
बताया जाता है कि इस प्रक्रिया में 4000 पाउंड का खर्च आया. हालांकि, हेडन को फेसबुकके जरिये शुक्राणुदाता मिला था और तब जाकर वो गर्भ धारण करने में सफल हो पाए थे.
 
हेडेन की मानें, तो वो और उनकी बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ हैं. साथ ही वो अपने आपको भाग्यशाली मानते हैं. बता दें कि ब्रिटेन में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी पुरुष ने एक बच्ची को जन्म दिया है. 
 

Tags