Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • Video: गिनीज बुक में दर्ज है बकरी से भी छोटी इस गाय का नाम, करती है कार की सवारी

Video: गिनीज बुक में दर्ज है बकरी से भी छोटी इस गाय का नाम, करती है कार की सवारी

आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया की सबसे छोटी गाय विश्व के किसी और देश में नहीं बल्कि भारत में है.

Worlds shortest Cow in kerala Atholi village
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2017 16:38:26 IST

नई दिल्ली: अभी तक आप सबसे छोटा आदमी या फिर सबसे छोटी महिला के बारे में सुना और पढ़ा होगा लेकिन आज हम आपको दुनिया की सबसे छोटी गाय के बारे में बताएंगे. आपको जानकार हैरानी होगी की दुनिया की सबसे छोटी गाय विश्व के किसी और देश में नहीं बल्कि भारत में है.

केरल के अथहोली इलाके में 6 साल की सबसे छोटी गाय को कार में भी आसानी से ले जा सकते हैं. मनिकयम नाम से फेमस इस गाय का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में सबसे छोटी गाय के रूप में भी दर्ज है. आमतौर पर गाय की हाइट 4.7 से 5 फिट होती है और वजन 313 किलोग्राम के आसपास होता है.

ये भी देखें- वीडियो : जब हाईवे पर दिखा अजगर तो लोगों के उड़ गये होश और फिर जो हुआ….

लेकिन मनिकयम की उंचाई केवल 1.75 फीट है जबकि वजन मात्र 40 किलो है. मतलब मनिकमय बकरी से भी छोटी है. पिछले दो साल से मनिकयम की ग्रोथ पूरी तरह से रूका हुआ है. सबसे छोटी गाय होने के कारण केरल में मनिकयम काफी फेमस भी हो चुकी है.

रोजाना कोई न कोई टूरिस्ट उससे मिलने आते रहते हैं. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने के बाद से मनिकयम अपने आप में सेलिब्रिटी बन चुकी है. मनिकयम की देखरेख करने वालों से वो इस प्रकार घुल-मिल गई है कि जैसे घर के पालतू कुत्ते होते हैं.

यहां देखें वीडियो- 

Tags