Inkhabar
  • होम
  • खबर जरा हटकर
  • VIDEO : बिजनेस प्रमोशन के लिए ये शख्स अपने बेटे के साथ जो करता है वो आपको हंसा कर मार देगा

VIDEO : बिजनेस प्रमोशन के लिए ये शख्स अपने बेटे के साथ जो करता है वो आपको हंसा कर मार देगा

जुगाड़ में तो हम इंडियन्स को नंबर वन माना जाता है, मगर अपनी चीजों की किस तरह से ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जाए, कैसे उसका प्रमोशन किया जाए, इस मामले में चीन हमसे काफी बेहतर हैं. वैसे यहां हम कोई गंभीर बात नहीं करेंगे, बल्कि आपको ये दिखाएंगे कि चीनी लोग फेमस होने के लिए क्या नहीं करते.

China, Henan Province, stockings, Business, Promote, Viral Video, Youtube, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2017 17:14:31 IST
नई दिल्ली : जुगाड़ में तो हम इंडियन्स को नंबर वन माना जाता है, मगर अपनी चीजों की किस तरह से ब्रांडिंग और मार्केटिंग की जाए, कैसे उसका प्रमोशन किया जाए, इस मामले में चीन हमसे काफी बेहतर हैं. वैसे यहां हम कोई गंभीर बात नहीं करेंगे, बल्कि आपको ये दिखाएंगे कि चीनी लोग फेमस होने के लिए क्या नहीं करते. 
 
चीन में एक कपड़ा व्यापारी ने अपने प्रोडक्ट को बेचने का एक शानदार तरीका अपनाया है. इस तरीके को देखकर आप भी हंसते-हंसते पागल हो जाएंगे. दरअसल, इस व्यापारी ने मोजे की मजबूती की जांच करने और उसका प्रचार-प्रसार करने के लिए अजीब तरीके से अपने बेटे का सहारा लिया. उसने अपने मोजे का प्रचार के लिए वीडियो का सहारा लिया. 
 
 
उसने सबसे पहले उस मोजे के अंदर अपने 8 साल के बेटे को डालकर उसकी मजबूती की जांच करता है और उसे उठाता है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे मोजे के अंदर डालकर अपने बेटे को टांग कर उसकी मजबूती लोगों को वीडियो के जरिये दिखाता है. उसे कई बार नीचे-ऊपर भी करता है मगर मोजा नहीं फटता है. 
 
इस पूरे घटना क्रम को इस व्यापारी ने कैमरे में कैद करवा लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. इसके बाद ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप इस वीडियो को देखकर सच कहूं अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
 
आप भी देखें ये मजेदार वीडियो :
 

Tags