Inkhabar

इस औरत का पति है एक बछड़ा, बेड पर करता है ये काम

सोशल मीडिया पर आजकल एक खबर आग लगाई हुई है. ये कहानी है कंबोडिया की रहने वाली एक औरत की जिसे एक बछड़े में अपने मरे हुए पति का रुप दिखता है. अब आप सोचेंगे ऐसा क्या खास है इस बछड़े में जो इसे औरत को अपने पति का रूप दिखता है.

Cambodia, latest social media, calf, villager, Khim Hang, husband, Reuters Television, Hindi News, India News,  Cambodia News
inkhbar News
  • Last Updated: July 22, 2017 12:08:24 IST
नामपेन्ह: सोशल मीडिया पर आजकल एक खबर आग लगाई हुई है. ये कहानी है कंबोडिया की रहने वाली एक औरत की जिसे एक बछड़े में अपने मरे हुए पति का रुप दिखता है. अब आप सोचेंगे ऐसा क्या खास है इस बछड़े में जो इसे औरत को अपने पति का रूप दिखता है.
 
बता दें कि सोशल मीडिया पर ये बछड़ा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है. 74 वर्षीय किम हैंग का मानना है कि उनके पति ने बछड़े के रूप में पुनर्जन्म लिया है.
 
किम ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि ये बछड़ा हूबहू वैसी ही हरकतें करता है जैसे उसके पति किया करते थे. किम के पति तोल खुट की मौत लगभग साल भर पहले हुई थी. पति की मौत के 7 महीने के बाद उनकी गाय ने इस बछड़े को जन्म दिया. किम के अनुसार उनके साथ इस बछड़े का रवैया ठीक वैसा ही रहता है जैसे उनके पति का होता था.
 
ये बात थोड़ा परेशान करने वाली है लेकिन आप इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकता हैं कि इस बछड़ा क्यों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है.
 
इस बछड़े को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. लोगों का भी मानना है कि ये बछड़ा किम के पति की तरह ही बर्ताव करता है. लोगों ने अपनी किम के घर जाकर अपनी आंखों से देखा कि वो बछड़ा रोज रात को सोने से पहले नहाता है और एक ही बिस्तर पर किम के साथ सोता है.
 
बछड़ा बिस्तर पर उसी तकिये पर सोता है जिस पर किम के पति तोल खुट सोया करते थे. आपको बता दें कि कंबोडिया एक बौद्ध राष्ट्र है. यहां 95 प्रतिशत से ज्यादा लोग बौद्ध धर्म को मानने वाले हैं. बौद्ध धर्म में ये मान्यता है कि इंसान की मौत के बाद उसका पुनर्जन्म होता है. इसी मान्यता के चलते वहां के लोगों को भी इस बात का यकीन हो रहा है कि सच में वह बछड़ा किम के पति का पुनर्जन्म है.
 

Tags